scriptमंदिर में उमड़े भक्त, 12 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में लगाई हाजिरी | 12 lakh devotees attended Devas Mata Tekri | Patrika News
देवास

मंदिर में उमड़े भक्त, 12 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में लगाई हाजिरी

नवरात्र का उत्सव अब चरम पर पहुंच चुका है. नौ दिनों के साधना पर्व के अब केवल दो दिन बचे हैं.

देवासOct 03, 2022 / 11:52 am

deepak deewan

mata.png

नवरात्र का उत्सव अब चरम पर

देवास. नवरात्र का उत्सव अब चरम पर पहुंच चुका है. नौ दिनों के साधना पर्व के अब केवल दो दिन बचे हैं. यही कारण है कि माता टेकरी पर पहुंचानेवाले भक्तों की संख्या में कई गुना इजाफा हो चुका है. यहां नवरात्रि की शुरुआत से ही भक्तों की जबर्दस्त भीड़ जुट रही है.
जानकारी के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन से रविवार रात तक करीब 12 लाख श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे। इन दोनों दिनों में ही करीब सात लाख श्रद्धालु माता टेकरी पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ शनिवार रात को रही। दोपहर में अधिक भीड़ होने से रपट मार्ग से लेकर माता टेकरी तक जाने वाले हिस्से में भीड़ लगी रही।
डीएसपी किरण शर्मा के अनुसार शनिवार व रविवार को सात लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। रविवार शाम माता टेकरी पर श्रद्धालुओं के अलावा चुनरी यात्राएं आने से अचानक भीड़ बढ़ी तो पुलिस ने प्लान में बदलाव किया। शंखद्वार से रपट मार्ग होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को अन्नक्षेत्र के यहां से माता टेकरी के नीचे बने पाथ-वे पर डायवर्ट कर दिया गया।
माता का यह मंदिर पूरे इलाके में सिद्ध क्षेत्र के रूप में विख्यात – उधर पाथ-वे पर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण खासा परेशान होना पड़ा। माता टेकरी पर माता के दर्शन के लिए दूर—दूर से भक्त आ रहे हैं. दो साल बाद मंदिर में ऐसी गहमागहमी देखी जा रही है. गौरतलब है कि माता का यह मंदिर पूरे इलाके में सिद्ध क्षेत्र के रूप में विख्यात है.

Hindi News / Dewas / मंदिर में उमड़े भक्त, 12 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में लगाई हाजिरी

ट्रेंडिंग वीडियो