scriptBanasthali Vidyapeeth Fee Case: सीएम भजन लाल से योगी के विधायक ने मांगी मदद, जानें क्या है पूरा मामला? | Yogi adityanath MLA Shalabh Mani Tripathi asked help from Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma in Banasthali Vidyapeeth Fee Case Jaipur | Patrika News
देवरिया

Banasthali Vidyapeeth Fee Case: सीएम भजन लाल से योगी के विधायक ने मांगी मदद, जानें क्या है पूरा मामला?

Banasthali Vidyapeeth Fee Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया से भाजपा विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने राजस्‍थान के सीएम भजन लाल से सहायता मांगी है। मामला जयपुर के वनस्‍थली विद्यापीठ से जुड़ा है।

देवरियाMay 19, 2024 / 06:45 pm

Vishnu Bajpai

Banasthali Vidyapeeth Fee Case: सीएम भजन लाल से योगी के विधायक ने मांगी मदद, जानें क्या है पूरा मामला?
Banasthali Vidyapeeth Fee Case: यूपी के देवरिया से भाजपा विधायक ने राजस्‍थान के सीएम भजन लाल शर्मा से मदद मांगी है। मामला यूपी के देवरिया निवासी वनस्‍थली विद्यापीठ की छात्रा से जुड़ा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की न्यू कॉलोनी निवासी पल्लवी पांडेय पुत्री रमापति पांडेय वनस्‍थली विद्यापीठ की पूर्व छात्रा हैं। कोरोना काल के बाद पल्लवी पांडेय की फीस जमा न होने के चलते वनस्‍थली विद्यापीठ ने उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं दिए हैं। इससे उनकी आगे की पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे में पल्लवी की समस्या देखते हुए भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने राजस्‍थान के सीएम भजन लाल शर्मा से मदद मांगी है।

भाजपा विधायक ने वनस्‍थली विद्यापीठ और सीएम भजन लाल को किया ट्वीट

यूपी के देवरिया निवासी पल्लवी पांडेय के आरोपों को सुनकर भाजपा विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने वनस्‍थली विद्यापीठ और सीएम भजनलाल शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा “Dear @Banasthali_Vid, ये बिटिया बहुत मेधावी है,कोविड के चलते परिवारजनों को खो चुकी है,आपके संस्थान की प्रतिष्ठा सर्वविदित है, हम सभी इसका सम्मान करते हैं, परंतु फ़ीस बकाया होने के चलते इस बच्ची के डाक्यूमेंट नहीं दिए जा रहे हैं, इससे इसकी आगे की पढ़ाई रुकी हुई है, कृपया सहायता करें, माननीय मुख्यमंत्री @BhajanlalBjp जी, आपसे भी सहायता का अनुरोध है।” इसके साथ पल्लवी पांडेय का राजस्‍थान के राज्यपाल के नाम लिखा पत्र भी संलग्न किया है।
यह भी पढ़ेंः कारोबारियों के घर में बिछे मिले नोटों के गद्दे, 30 अधिकारी गिन रहे रुपये, अब तक कितना कैश मिला?

अब जानिए वनस्‍थली विद्यापीठ से जुड़ा पूरा मामला

देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की न्यू कॉलोनी निवासी पल्लवी पांडेय ने बताया “साल 2019 से साल 2023 तक वनस्‍थली विद्यापीठ में अध्ययन किया है। इस दौरान साल 2019 की फीस एक लाख 80 रुपये जमा की गई। इसके चलते वनस्‍थली विद्यापीठ की ओर से 9वीं कक्षा का डॉक्यूमेंट दिया गया है।” पल्लवी पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा “इसके बाद कोरोना काल के चलते हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गई। इससे हम वनस्‍थली विद्यापीठ की फीस जमा नहीं कर पाए। इसपर वनस्‍थली विद्यापीठ की ओर से हमारे 10, 11 और 12वीं कक्षा के डॉक्यूमेंट रोक लिए गए हैं। इससे मेरी आगे की पढ़ाई बाधित हो रही है।”
यह भी पढ़ेंः खुशखबरी! भीषण गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, UPPCL ने जारी किया ये आदेश

कोरोना काल में मां को नहीं मिला वेतन

पल्लवी पांडेय आगे बताती हैं “मेरी मां निजी स्कूल में पढ़ाती हैं। पिता रमापति पांडेय शारीरिक रूप से कमजोर होने के चलते घर में ही रहते हैं। साल 2020 में कोरोना काल के दौरान मेरी मां सरिता पांडेय का वेतन रोक दिया गया। इसके चलते वनस्‍थली विद्यापीठ में मेरा पढ़ाई का खर्च करीब तीन लाख रुपये जमा नहीं किया जा सका। हमने कई बार वनस्‍थली प्रशासन से फीस कम करने का अनुरोध किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। इसपर अब देवरिया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी से मदद मांगी है।”
यह भी पढ़ेंः ताजमहल के पास मस्जिद में युवती का अर्धनग्न शव मिला, पहचान मिटाने के लिए ईंट से कूचा गया चेहरा

मां को भी स्कूल ने निकाला तो हो गईं बेरोजगार

पल्लवी पांडेय का कहना है “हाल ही में मेरे मामा की मौत हो गई। इससे मेरी मां ने 12 दिन की स्कूल से छुट्टी ले ली। स्कूल ने इसके चलते उन्हें नौकरी से निकाल दिया। इस समय वह भी बेरोजगार हो गई हैं। ऐसे में वनस्‍थली विद्यापीठ की बकाया फीस देने के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं। इसलिए हमने विधायक शलभमणि ‌त्रिपाठी से मुलाकात कर इस मामले में मदद मांगी है। उन्होंने मदद का पूरा आश्वासन दिया है। लॉक डाउन में बच्ची देवरिया में थी। इसके बावजूद उन्होंने लॉक डाउन का पैसा भी फीस में जोड़ दिया है।”

Hindi News / Deoria / Banasthali Vidyapeeth Fee Case: सीएम भजन लाल से योगी के विधायक ने मांगी मदद, जानें क्या है पूरा मामला?

ट्रेंडिंग वीडियो