दुकान पर चाय पीने रुके थे चारों युवक
जानकारी के मुताबिक गौरीबाजार के पोखरभिंडा निवासी चंद्रिका के बेटे प्रदीप निषाद की शादी थी। मंगलवार शाम को बारात क्षेत्र के खैरटिया गई थी। बारात में गांव के सगे भाई विकास, उपेंद्र, चचेरा भाई वीनीत व कैमरा मैन विश्वजीत बाइक से गए थे। देर रात को बारात से वापस लौट रहे थे। दो बाइकों पर सवार चारों युवक गौरीबाजार पहुंचने पर रात करीब 11.30 बजे गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर रामपुर चौराहे के समीप नायरा पेट्रोल पंप के सामने रुक गए और बाइक खड़ी कर सड़क किनारे दुकान पर चाय पीने लगे।
गोरखपुर से आ रहे तेज रफ्तार ने चारो युवकों को रौंदा
इसी दौरान गोरखपुर के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा डंफर अनियंत्रित होकर चाय पी रहे चारों युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में सगे भाई विकास निषाद (18), उपेंद्र निषाद पुत्र रामभुआल, चचेरा भाई वीनीत निषाद (20) पुत्र भरत निषाद निवासी पोखरभिंडा गौरीबाजार और रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के जंगलपिपरा निवासी कैमरामैन विश्वजीत निषाद ( 25) पुत्र नागेंद्र घायल हो गए।
मेडिकल कालेज ले जाते समय एक की मौत
आसपास के लोग घायलों को सीएचसी गौरीबाजार लेकर पहुंचे। सीएचसी से चारों घायलों के रेफर होने पर देवरिया मेडिकल कालेज लेकर जाते समय वीनीत निषाद की रास्ते में मौत हो गई। घायल सगे भाई उपेंद्र निषाद, विकास व कैमरा मैन विश्वजीत को देवरिया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में विकास को कुछ देर बाद बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।