टीचर की डांट से खार खाए छात्र ने टीचर पर चढ़ाई बाइक
शहर के मेहड़ा पुरवा निवासी मोहम्मद इदरीश शांति निकेतन इंटर कॉलेज भलुअनी में भूगोल के टीचर हैं। 29 जुलाई को 12वीं की क्लास में उन्होंने शरारत कर रहे एक छात्र को डांट दिया। 30 जुलाई को छुट्टी होने पर वह घर जा रहे थे। विद्यालय से महज दो सौ मीटर आगे पहुंचे ही थे कि तीन मोटरसाइकिल सवार छात्रों ने पीछा किया। उनकी मोटरसाइकिल पर लात मारकर उन्हें गिरा दिया।गिरने के बाद शिक्षक के सिर पर छात्रों ने बाइक का पहिया चढ़ा दिया। जिससे इदरीश अहमद बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने स्थानीय अस्पताल और देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले गए।
गोरखपुर मेडिकल कालेज हुए रेफर
हालत गंभीर देखकर डाॅक्टरों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उनकी हालत गंभीर बनी है।घायल शिक्षक की पत्नी फातिमा खातून ने भलुअनी थाने में अपने पति के ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष भलुअनी ने बताया कि तहरीर मिली है। अभी मैं कोर्ट में आया हूं। जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।