scriptDeoria News: देवरिया की कमान आईआईटियंस के हाथ, गजब का है ये संयोग | Patrika News
देवरिया

Deoria News: देवरिया की कमान आईआईटियंस के हाथ, गजब का है ये संयोग

देवरिया जिले में एक गजब संयोग बना है। जिले के सभी शीर्ष अधिकारी और नेता आईआईटियंस हैं। सांसद से लेकर डीएम,एसपी और सीडीओ ये सभी आईआईटी जैसे उच्च और प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों से अपनी शिक्षा पूरी किए हुए हैं।

देवरियाJul 25, 2024 / 01:40 pm

Abhishek Singh

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक गजब संयोग बना है। जिले के सभी शीर्ष अधिकारी और नेता आईआईटियंस हैं। सांसद से लेकर डीएम,एसपी और सीडीओ ये सभी आईआईटी जैसे उच्च और प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों से अपनी शिक्षा पूरी किए हुए हैं।
बात करें यहां के बीजेपी सांसद शलभ मणि त्रिपाठी की तो इन्होंने अपनी बीटेक की डिग्री आईआईटी दिल्ली जैसे अति प्रतिष्ठित संस्थान से ली है। पूर्वांचल में जागृति यात्रा और जागृति इंटरप्राइजेज पूर्वांचल के ये संस्थापक भी है। इनकी सोच और इनका विजन हमेशा से पूर्वांचल के विकास के लिए रहा है। देखना है कि ये अपनी शिक्षा का देवरिया के विकास के लिए किस तरह इस्तेमाल करते हैं।
वहीं बात की जाए जिले के आला अधिकारियों डीएम,एसपी और सीडीओ की तो ये लोग भी आईआईटियंस हैं। देवरिया के विकास के लिए इनकी सोच काफी सकारात्मक रही है। डीएम दिव्या मित्तल ने भी आईआईटी दिल्ली से अपना बीटेक पूरा किया है। इसके अलावा इन्होंने आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए भी किया है। दिव्या मित्तल ने सिंगापुर और लंदन में जेपी मार्गन जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में भी अपनी सेवाएं दी हैं। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की।
वहीं जिले के एसपी संकल्प शर्मा ने भी आईआईटी रूढ़की से अपना एमटेक पूरा किया है। सिविल सेवा में आने से पहले ये आईटी सेक्टर में भी काम कर चुके हैं। इनकी सोच काफी दूरदर्शी और सकारात्मक रही है। देवरिया के फतेहपुर कांड को इन्होंने बड़ी ही सूझ बूझ के साथ हैंडल किया है।
इसके अलावा जिले के सीडीओ प्रत्युष पांडेय ने आईआईटी कानपुर से अपना बीटेक पूरा करने के बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए भी किया है। इन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास करने के साथ ही 21 वीं रैंक भी हासिल की है।
जिले के इन शीर्ष पदों पर आसीन इन सभी आईआईटियंस से जिले के लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। देवरिया जैसे पिछड़े जनपद में इन टेक्नोक्रेट्स की उपस्थिति निश्चित रूप से देवरिया जिले के विकास को उचित आयाम प्रदान करेगी।

Hindi News/ Deoria / Deoria News: देवरिया की कमान आईआईटियंस के हाथ, गजब का है ये संयोग

ट्रेंडिंग वीडियो