देवरिया के एक गांव में मां के डांटने पर नाराज घर से निकलीं दो नाबालिग बहनें पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन से बरामद हुई हैं। सूचना पर हल्का एसआई और परिजनों ने वहां पहुंच कर लिखा पढ़ी के बाद रविवार को दोनों को लेकर तरकुलवा पहुंचे। जहां से पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद उनको बाल सुधार गृह भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था।
देवरिया•Sep 03, 2024 / 09:27 am•
anoop shukla
Hindi News / Deoria / Deoria news : मां की डांट से नाराज नाबालिग बहनें सियालदाह स्टेशन पर इस हाल में मिलीं,अपहरण का मुकदमा दर्ज