scriptDeoria News : बहराइच दुहराने की कोशिश…प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान चाकुओं से हमला, दो युवक गंभीर | Patrika News
देवरिया

Deoria News : बहराइच दुहराने की कोशिश…प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान चाकुओं से हमला, दो युवक गंभीर

देवरिया जिले मझौली राज कस्बे में बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हो गया। विसर्जन जुलूस में डांस कर रहे युवकों पर कुछ लोगों ने अचानक हमला बोलकर चाकू मार दिया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद मूर्ति विसर्जकों ने विसर्जन रोक दिया और मौके पर ही मूर्तियां रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे।

देवरियाOct 17, 2024 / 09:47 am

anoop shukla

देवरिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने दो युवकों पर हमला कर दिया। जुलूस में युवक डांस कर रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मुस्लिम समाज के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना स्थल पर और आस-पास का क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है। एसपी संकल्प शर्मा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान चाकूबाजी

जानकारी के मुताबिक सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज नगर की घटना है। दुर्गा प्रतिमा का बुधवार की देर रात मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। जुलूस मझौली राज मेन चौक पर पहुंचा, तभी डांस कर रहे दो युवकों पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने प्रतिमा विसर्जन रोक दिया। शाही चौक पर धरने पर बैठ गए।सूचना पर सीओ, कोतवाल, एएसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर पुलिस सुरक्षा में मूर्ति विसर्जन कराया। तनाव को देखते हुए मौके पर भाटपार रानी, सलेमपुर कोतवाली, खुखुन्दू, भटनी और लार थाने की फोर्स तैनात है।राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने बताया- मूर्ति विसर्जन के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने जुलूस में शामिल दो युवकों पर हमला कर दिया। मैंने एसपी से बात कर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।

गैर समुदाय के युवकों ने राजन पटेल को चाकू मारा

नगर पंचायत मझौलीराज के वार्ड नंबर 9 शंकर नगर से बुधवार रात 9:00 बजे दुर्गा प्रतिमा को लेकर मोहल्ले के लोग छोटी गंडक नदी के नदावर घाट पर जा रहे थे। शाही चौक के समीप पहुंचे, इसी दौरान दूसरे समुदाय के तीन चार युवकों ने जुलूस में डांस कर रहे राजन पटेल पुत्र अवध नारायण पटेल निवासी वार्ड नंबर 9 के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

राजन पटेल को बचाने में बचाने में दोस्त जीतेश सिंह भी घायल

राजन का पड़ोसी जितेश सिंह (17) पुत्र शिवशंकर सिंह भी उसे बचाने में घायल हो गया। घटना के बाद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। इसके चलते कुछ और लोग घायल हो गए। आक्राशित लोगों ने प्रतिमा विसर्जन रोक दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

दोनों युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती

घटना सूचना पर सलेमपुर कोतवाली के अलावा खुखुंदू और लार थाने की पुलिस भी पहुंचे। मौके पर पहुंचे सीओ दीपक शुक्ला और नायब तहसीलदार गोपाल ने घायल युवकों को सीएचसी सलेमपुर भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया। एक युवक को चेहरे और गर्दन के पास चोट आई है, जबकि दूसरे युवक को पीठ पर जख्म है। दोनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से समझा-बूझकर रात करीब 10:30 बजे से मूर्ति विसर्जन शुरू कराया। एसपी संकल्प शर्मा भी मौके पर पहुंचे। तनाव को देखते हुए मझौली राज में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।

SP देवरिया

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर एक अन्य युवक ने हमला कर दिया था। इस घटना में उसे कुछ चोट लगी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। मूर्तियों का विसर्जन शुरू करा दिया गया है।

एक हमलावर अंगूर आलम गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने बाजार बंद करवा दिया है। चौक पुलिस छावनी तब्दील हो गया है।डीएम दिव्या मित्तल ने कहा- मझौली राज में विसर्जन कार्यक्रम में विवाद हुआ था। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी अंगूर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hindi News / Deoria / Deoria News : बहराइच दुहराने की कोशिश…प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान चाकुओं से हमला, दो युवक गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो