शहर के देवरिया खास मोहल्ले के रहने वाले राजू सिंह के पुत्र अंश प्रताप सिंह सातवीं कक्षा में पढ़ते थे। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, वह दोपहर में लंच के समय झूले पर खेल रहे थे। इस दौरान अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घायल बच्चे को छोड़कर स्टाफ भाग चला।
तलाक मामले में कोर्ट नहीं पहुंचे राजा भैया, पत्नी भानवी ने कही ये बात
एंबुलेंस को देरी ने लील ली मासूम की जिंदगीस्कूल प्रबंधन के लोग उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। एंबुलेंस के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी छात्र ने दम तोड़ दिया।
मृतक छात्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। स्वजन बाबा धाम दर्शन करने के लिए गए हैं। अभी घटना की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बच्चे के पिता अभी घर पर नहीं हैं।