scriptएंबुलेंस में था Coronavirus संक्रमित मरीज, ड्राइवर को पता चलते ही उड़े होश, गाड़ी छोड़कर भागा | Ambulance Driver Run Away After Know Coronavirus Patient Report | Patrika News
देवघर

एंबुलेंस में था Coronavirus संक्रमित मरीज, ड्राइवर को पता चलते ही उड़े होश, गाड़ी छोड़कर भागा

कईं ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जो चौंका देने वाली भी है साथ ही जानलेवा वायरस के प्रति लोगों में कितना खौफ है उसे भी जाहिर करती है (Ambulance Driver Run Away After Know Coronavirus Patient Report In Deoghar Jharkhand) (Deoghar News) (Jharkhand News)…
 

देवघरJun 13, 2020 / 04:13 pm

Prateek

एंबुलेंस में था Coronavirus संक्रमित मरीज, ड्राइवर को पता चलते ही उड़े होश, गाड़ी को छोड़कर भागा

file photo

देवघर: Coronavirus के कहर से शायद ही अब कोई अंजान होगा। भारत में भी तेजी से Covid-19 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच कईं ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जो चौंका देने वाली भी है साथ ही जानलेवा वायरस के प्रति लोगों में कितना खौफ है उसे भी जाहिर करती है। ऐसा ही एक मामला झारखंड के देवघर जिले से सामने आया है। जहां ड्राइवर को जैसे ही पता चला कि एंबुलेंस में बैठी महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है, वह गाड़ी छोड़कर ही भाग गया।

यह भी पढ़ें

अपराधी मास्क से नहीं छिपा पाएगा अपनी पहचान, पुलिस ने अपनाया सुपरहिट तरीका

हुआ यूं कि…

दरअसल करौं प्रखंड के करहैया गांव निवासी एक महिला 21 मई को दिल्ली से देवघर लौटी थीं। इसके बाद वह होम क्वारंटाइन थी। इसी बीच 2 जून को उसे पेट दर्द की शिकायत हुई। जांच में पता चला कि उसके लीवर में गंभीर इंफेक्शन है जिससे उसे दर्द हो रहा है। चार जून को उसे जिले के लाइफलाइन अस्पताल से कोलकाता रैफर किया गया। 11 जून को कोलकाता के एएमआरआइ अस्पताल में उसकी जांच हुई। इसी के साथ कोरोना वायरस की जांच के लिए भी सैंपल लिया गया।

शुक्रवार को महिला एंबुलेंस के जरिए कोलकाता से घर वापस आ रही थीं। तभी रास्ते में उसके मोबाइल पर एसएमएस आ गया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। बस फिर क्या था एंबुलेंस के चालक ने यह बात सुन ली। उसने तुरंत एंबुलेंस रोकी और महिला और गाड़ी को रास्ते में छोड़कर भाग गया।

यह भी पढ़ें

पहले घर बैठे TV देखने के मिल रहे थे पैसे, बाद में लगी लाखों की चपत, ठगों ने यूं खेला खेल

 

https://twitter.com/HemantSorenJMM?ref_src=twsrc%5Etfw

महिला के बारे में जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि महिला को दूसरी एंबुलेंस से मां ललिता कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के संपर्क में आए लोगों को ढूंढा जा रहा है। संक्रमित महिला के गांव को सील कर दिया गया है।

Hindi News / Deoghar / एंबुलेंस में था Coronavirus संक्रमित मरीज, ड्राइवर को पता चलते ही उड़े होश, गाड़ी छोड़कर भागा

ट्रेंडिंग वीडियो