मानसून का प्रचंड रूप, 18 अगस्त तक 44 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का पूर्वानमान
IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने अलगे दो दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है। डीजीपी उत्तराखंड ने अशोक कुमार ने बताया कि 12 अगस्त के बाद से विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में भारी वर्षा हुई। सभी जगहों पर सड़कें बंद हैं और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है। चमोली और उत्तरकाशी मोरी क्षेत्र में बादल फट गया। ऋषिकेश में भारी जलभराव हो गया है। हम सभी लोगों से पहाड़ी इलाकों में न जाने की अपील करते हैं। CM धामी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के बीच जिलाधिकारियों से फोन पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने आज देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश / गरज के साथ बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है।
उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। SDRF ने देहरादून जिले के रायवाला से सोंग नदी के उफान के कारण डूबे एक घर से एक गर्भवती महिला सहित छह लोगों को रेस्क्यू किया है। गर्भवती महिला को स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के मालदेवता में एक स्कूल, देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत ढह गई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। देहरादून डिफेंस कॉलेज गढ़वाल हिमालय की तलहटी में स्थित है। IMD ने राज्य के छह जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी भी की है।