गुप्ता बंधुओं के राष्ट्रपति जैकब जुमा से करीबी रिश्ते
गुप्ता बंधुओं का दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ( Jacob Zuma ) से बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं। जुमा की पत्नी बोगी नगमा जुमा गुप्ता परिवार की माइनिंग कंपनी में डायरेक्टर, बेटी दुदुजेल जुमा सहारा कंप्यूटर ( Sahara Computers ) में डायरेक्टर और बेटा दुदुजेन जुमा गुप्ता परिवार की ओकबे इनवेस्टमेंट में डायरेक्टर थे। दक्षिण अफ्रीका में भी गुप्ता परिवार के खिलाफ गुस्से की खबरें हैं। उनके खिलाफ वहां प्रदर्शन भी हो चुके हैं इसके चलते राष्ट्रपति जैकब जुमा को भी पद से इस्तीफा देना पड़ा। गुप्ता बंधुओं की जुमा से नजदीकी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे अकसर राष्ट्रपति के साथ विदेशी दौरों पर जाया करते थे। इन दौरों के चलते एक समय उन्हें अफ्रीका का राजनयिक पासपोर्ट देने तक की चर्चा थी।
बता दें कि उत्तराखंड के औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी है। 18 जून से 22 जून तक विवाह के कार्यक्रम होने है। इस हाइप्रोफाइल शादी ( Expensive Indian Wedding ) को लेकर साउथ अफ्रिका में अपने नाम की धूम मचाने वाले गुप्ता बंधु ( Gupta Brothers ) भारत में फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस शादी में दो सौ करोड़ रूपए खर्च होने की संभावना है।
यह भी पढे: औली में होगी गुप्ता बंधुओं के बेटों की 200 करोड़ की शादी
बता दें कि गुप्ता बंधुओं द्धारा स्थापित ‘सहारा कंप्यूटर और सहारा सिस्टम’ साउथ अफ्रिका के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में शुमार है। जेएसई JSE की सूची के अनुसार अतुल गुप्ता 2016 में साउथ अफ्रीका के 7 वें सबसे धनी व्यक्तियों बने। उनकी अनुमानित आय 10.7 बिलियन आंकी गई।