scriptWestern disturbance active:15 से 19 जनवरी तक बारिश, आज कोहरे का अलर्ट | Western disturbance active: Rain from 15 to 19 January, fog alert today | Patrika News
देहरादून

Western disturbance active:15 से 19 जनवरी तक बारिश, आज कोहरे का अलर्ट

Western disturbance active:बारिश और पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी का असर आज और कल देखने को मिल सकता है। आईएमडी ने दो दिन कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे 15 से 19 जनवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

देहरादूनJan 13, 2025 / 11:14 am

Naveen Bhatt

IMD has issued a rain warning in Uttarakhand from January 15 to 19

उत्तराखंड में 15 जनवरी से चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं

Western disturbance active:मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए आज और कल उत्तराखंड में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। उत्तराखंड में बीते दो दिन से हुई बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड से लोग बेहाल हो चुके हैं। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। रविवार को राज्य के नैनीताल, मुनस्यारी, बदरीनाथ, केदारनाथ, चौपाता, हर्षिल, रानीखेत, द्वाराहाट आदि स्थानों पर खूब बर्फबारी हुई थी। आज राज्य में मौसम साफ बना हुआ है। पर्वतीय इलाकों में धूप खिली हुई है। लेकिन बर्फबारी का असर आज सुबह प्रचंड ठंड के रूप में देखने को मिला। सुबह पर्वतीय इलाकों में चारों ओर पाले की सफेद चादर बिछी हुई थी। आईएमडी ने आज उत्तराखंड के यूएस नगर और हरिद्वार जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 15 जनवरी से 19 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य भर में बारिश की संभावना भी जताई है। हालांकि 17 जनवरी को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

15-16जनवरी को पूरे राज्य में बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 और 16 जनवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 15 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। साथ ही हरिद्वार और यूएस नगर में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। साथ ही16 जनवरी को भी सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 17 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और 18-19जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना रहेगी।
ये भी पढ़ें- Weather News:पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, आज भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी

चार दिन बर्फबारी के भी आसार

आईएमडी ने 15,18 और 19 जनवरी को उत्तराखंड के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही 16 जनवरी को 25 सौ मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। ऐसे हालात में आने वाले दिनों में उत्तराखंड में मौसम और भी विकट रूप ले सकता है। इससे राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Hindi News / Dehradun / Western disturbance active:15 से 19 जनवरी तक बारिश, आज कोहरे का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो