सीसी रोड बनवाने की मांग
सिकराय. स्थानीय कस्बे के वार्ड सात खेड़ापति मोहल्ले में ग्राम पंचायत की अनदेखी से सीसी रोड व नालियां नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिक राजेंद्र खेड़ापति ने बताया कि कस्बे की सभी गली व मोहल्लों में सीसी रोड व नालियों का निर्माण हो रहा है। जबकि वार्ड सात सरपंच व उपसरपंच के मोहल्ले के नजदीक होने पर भी सीसी रोड व नालिया नहीं बनाई गई है।
इस कारण मोहल्ले में बरसात का पानी भर जाने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। घरों का गंदा पानी रास्ते में बहता रहता है। मच्छर पनपने से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार अवगत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।