scriptबसवा रेलवे स्टेशन के रास्ते में भरा पानी, लोग परेशान | Water filled in the way of Baswa railway station, people upset | Patrika News
दौसा

बसवा रेलवे स्टेशन के रास्ते में भरा पानी, लोग परेशान

प्रशासन का नहीं ध्यान

दौसाSep 16, 2019 / 02:15 pm

Rajendra Jain

Water filled in the way of Baswa railway station, people upset

बसवा. रेलवे स्टेशन रास्ते में पानी भरा होने के कारण विरोध करते लोग।

दौसा. बसवा कस्बे में रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो के रास्ते में पानी भरा होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन रेलवे व ग्राम पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। नेहा शर्मा ने बताया कि खेल मैदान में होकर रेलवे स्टेशन को जाने के लिए रास्ता बना हुआ है। इस रास्ते से राजपुर सकट, नीमला, मोतीवाड़ा, भोपान का गुवाड़ा, जूनवाल, अगावली, थमावली के लोग इस रास्ते से गुजरते हैं।
अलवर सिंकदरा मेगा हाइवे पर तहसील कार्यालय के सामने बस स्टैण्ड बना हुआ है । रोजाना कस्बे के हजारों लोगो का इस रास्ते से बस स्टैण्ड पर आवागमन लगा रहता है। ग्रामीण देवेन्द्र राजावत ने बताया कि वर्षा के समय खेल मैदान, बस स्टैण्ड, व अन्य जगह का पानी इसी रास्ते में होकर धूपतलाई में जाता है।
रेलवे का दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस कारण रेलवे ने जगह जगह रास्तें में गड्ढे कर दिए। जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगा रखे हैं। इस कारण रास्ते में पानी भरा रहता है। मजबूरी में लोगों को पानी में होकर जाना पड़ता है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। कई बार रेलवे के अधिकारियों को रास्ते में पानी भरा होने के बारे में अवगत करा दिया , लेकिन अधिकारियों का व ग्राम पंचायत का कोई ध्यान नहीं है। ज्यादा परेशानी लोगों को रात के समय उठानी पड़ रही है।
इसको लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ब्रह्मानन्द जांगिड़, शंकर योगी, मुकेश जूनवाल, विनीता शर्मा, प्राची शर्मा, अनीता जांगिड़, हेमा आदि अन्य लोग मौजूद थे।

सीसी रोड बनवाने की मांग
सिकराय. स्थानीय कस्बे के वार्ड सात खेड़ापति मोहल्ले में ग्राम पंचायत की अनदेखी से सीसी रोड व नालियां नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिक राजेंद्र खेड़ापति ने बताया कि कस्बे की सभी गली व मोहल्लों में सीसी रोड व नालियों का निर्माण हो रहा है। जबकि वार्ड सात सरपंच व उपसरपंच के मोहल्ले के नजदीक होने पर भी सीसी रोड व नालिया नहीं बनाई गई है।
इस कारण मोहल्ले में बरसात का पानी भर जाने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। घरों का गंदा पानी रास्ते में बहता रहता है। मच्छर पनपने से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार अवगत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Hindi News / Dausa / बसवा रेलवे स्टेशन के रास्ते में भरा पानी, लोग परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो