इससे अब उच्चाधिकारी सम्बन्धित अधिकारी से अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सीधे ही वीसी के माध्यम से सम्पर्क कर जानकारी ले सकेंगे। इससे समय की भी बचत होगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग दौसा के अधीक्षण अभियंता हरकेश मीना ने बताया कि बुधवार से प्रदेश के सभी अधीक्षण अभियंता कार्यालय सार्वजनिक निर्माण विभाग को जयपुर सचिवालय स्थित मुख्य कार्यालय से वीसी से जोड़ दिया गया है।
इसके लिए वीसी डेस्कटॉप सिस्टम जिला कार्यालय में शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ब जिला स्तर पर होने वाली बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को जयपुर मुख्यालय पर होने वाली बैठकों में बार बार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जो भी बात होगी, एक साथ पूरे प्रदेश में इसी पर बात की जा सकेगी।
इससे समय की बचत के साथ ज्याद अच्छी तरह से काम हो सकेगा। इसके अलावा योजनाओं, बजट, कार्य की प्रगति, मिलने वाले निर्देशों की जानकारी भी एक साथ मिल सकेगी।