उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाडी संख्या 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर एवं गाडी संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट 20 जनवरी, गाडी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 12,16, 17 एवं 19 जनवरी, गाडी संख्या 12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय 13, 17, 18, 20 जनवरी, गाडी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता 19 जनवरी, गाडी संख्या 12496 कोलकाता-बीकानेर 20 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं गाडी संख्या 14853 वाराणसी-जोधपुर 9, 11, 16, 18 एवं 21 जनवरी, गाडी संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी 9, 12, 16 एवं 19 जनवरी, गाडी संख्या 14863 वाराणसी-जोधपुर 10, 13, 17, 20 जनवरी, गाडी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी 8, 10, 15, 17, 20 जनवरी, गाडी संख्या 14865 वाराणसी-जोधपुर 12 एवं 19 जनवरी, गाडी संख्या 14866 जोधपुर-वाराणसी 11 एवं 18 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं गाडी संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर 6, 8, 10, 13, 15 एवं 17 जनवरी एवं गाडी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज 9, 10, 12, 16, 17, 19 जनवरी को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय 7, 10, 14, 17 जनवरी एवं गाडी संख्या 20938 दिल्ली सराय-पोरबंदर 9, 12, 16 एवं 19 जनवरी को रद्द रहेगी।
मां शाकंभरी को चढ़ाई 7000 फीट लंबी चुनरी, प्रसाद के रूप में की जाएगी वितरित
कई ट्रेन आंशिक रद्द:
जम्मूतवी-बाडमेर 6 व 11 जनवरी को दिल्ली-बाडमेर के मध्य, बाडमेर-जम्मूतवी 9 व 14 जनवरी को बाडमेर-दिल्ली के मध्य, जम्मूतवी-जैसलमेर 5, 7, 10 व 19 जनवरी को दिल्ली-ंजैसलमेर के मध्य, जैसलमेर-जम्मूतवी 7, 9, 12 व 21 जनवरी को जैसलमेर-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। प्रयागराज-बीकानेर 10 जनवरी को मथुरा-बीकानेर के मध्य, बीकानेर-प्रयागराज 12 जनवरी को बीकानेर-मथुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।