दौसा

नकल करते पकड़ा गया तो कॉपी ही फाड़ दी

पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

दौसाMar 17, 2017 / 07:46 pm

gaurav khandelwal

The copy was torn only when the copy was caught

बांदीकुई. शहर के सैनी आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को द्वितीय पारी में एक स्वयंपाठी छात्र ने परीक्षा कक्ष में उत्तर पुस्तिका फाड़ दी। इसे लेकर प्राचार्य ने थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार कॉलेज के प्राचार्य शंकरलाल सैनी ने मामला दर्ज कराया है कि नरेश कु मार इतिहास विषय की परीक्षा दे रहा था।
कॉलेज के उडऩदस्ते ने नकल करते हुए पकड़ लिया। ऐसे में छात्र पर नकल का केस बनाकर दूसरी उत्तरपुस्तिका दे दी गई। करीब बीस मिनट बाद ही छात्र ने दूसरी उत्तरपुस्तिका को फाड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकधाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।(नि.सं.)

Hindi News / Dausa / नकल करते पकड़ा गया तो कॉपी ही फाड़ दी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.