जिसके बाद अब
दौसा के पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। सोमवार को मीडिया से बातचीत में शर्मा ने कहा कि जनरल सीटों पर एसटी को टिकट देंगे तो जनरल कहां जाएंगे। मैं वहां से विधायक रहा हूं, लेकिन उसके बावजूद मुझसे पूछा नहीं गया।
‘हार पचाना सबके बस का रोग नहीं’- शर्मा
शर्मा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि काफी सालों से किरोड़ी-मुरारी के एक होने की जनता में बात चलती है। हो सकता है कि किरोड़ी लाल का इशारा दौसा सांसद मुरारीलाल मीना पर हो, क्योंकि बीजेपी ने तो वोट दिया है। उन्होंने कहा कि हार पचाना सबके बस का रोग नहीं है। उन्होंने कहा कि जब किरोड़ी राजपा में थे तो हम पांच सीट जीते, बीजेपी में आए तो आठ हार गए।
हार के बाद किरोड़ी-जगमोहन के बयान
किरोड़ी लाल मीना ने दौसा में उनके भाई जगमोहन मीना हार के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि ‘मैं चाटुकारिता नहीं करता इसलिए मैंने राजनीतिक जीवन में बहुत नुकसान उठाया है। स्वाभिमानी हूं। जनता की खातिर जान की बाजी लगा सकता हूं। गैरों में कहां दम था, मुझे तो सदा ही अपनों ने ही मारा है।’ वहीं, भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना ने हार के बाद कहा था कि यह स्पष्ट हो चुका है कि हार के क्या कारण रहे। ये आपको भी मालूम है। जब अपने ही बेवफा हो जाएं तो क्या कीजिए।