scriptRajasthan Politics: मदन दिलावर ने कांग्रेस को बताया नेत्रहीनों का समूह, पायलट के बयान पर तीखा पलटवार | Rajasthan Politics Bhajan Lal government minister Madan Dilawar called Congress a group of blind people In Dausa | Patrika News
दौसा

Rajasthan Politics: मदन दिलावर ने कांग्रेस को बताया नेत्रहीनों का समूह, पायलट के बयान पर तीखा पलटवार

Madan Dilawar Dausa Tour: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को दौसा के चुनावी रण में उतरे। इस दौरान दिलावर ने सचिन पायलट के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दे डाला।

दौसाNov 05, 2024 / 04:00 pm

Anil Prajapat

Madan Dilawar
Dausa News: दौसा। विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का प्रचार अभियान परवान चढ़ने लगा है। चुनावी रण में अब भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी उतर गए हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बाद मंगलवार को भाजपा के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर दौसा के चुनावी रण में उतरे। इस दौरान मदन दिलावर ने सचिन पायलट के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी को नेत्रहीनों का समूह बताया। माना जा रहा है कि मंत्री के बयान पर सियासत गरमा सकती है।
दौसा में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस से बड़ी झूठी पार्टी वर्ल्ड में कोई नहीं है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेत्रहीनों का समूह हो गई है, इसलिए दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, दौसा में सोमवार को पायलट ने सवाल उठाया था कि भजनलाल सरकार ने 10 महीने में क्या किया? जिसके जवाब में दिलावर ने कांग्रेस को नेत्रहीनों की पार्टी ही बता दिया।

गोली चलवाने व लोगों को लड़वाने के आरोप पर दिया ये जवाब

सचिन पायलट के भाजपा सरकार में गोली चलवाने व लोगों को लड़वाने के आरोप पर मंत्री दिलावर ने कहा कि यह सच है की गोलियां तो चली है, लेकिन कांग्रेस ने जितने लोगों की हत्या करवाई। उतना कभी नहीं हुआ। उन्होंने दिल्ली में सिखों को मारा और उन्हीं लोगों को मंत्री बनाया। सिख विरोधी दंगों के सवाल पर कांग्रेस कहती है कि बड़ा बरगद गिरता है तो कंपन तो होगा, वो हजारों लोगों की हत्या को छोटा सा कंपन मानते हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी हमेशा हत्यारों पक्ष में खड़ी रहती है।

पेपर लीक को लेकर डोटासरा पर बोला तीखा हमला

मद​न दिलावर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहे है। डोटासरा को सिर्फ वहीं दिखता है कि कहां खाना है और कहां लूटना है। पेपर आउट कैसे करना है, एक पेपर के कितने नोट लेने है। डोटासरा ने पेपर आउट करवा कर जितना माल बनाना था, बनाया लिया। लेकिन, अब एसओजी जांच कर रही है। डोटासरा कब कब शिकंजे में आ जाए और कब अंदर चले जाए, कोई पता नहीं है।
यह भी पढ़ें

साढू वाले बयान पर किरोड़ी मीना का डोटासरा पर तीखा पलटवार

सैनिकों का सम्मान करती है बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी सैनिकों का सम्मान करती है, सैनिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट दी गई है। पहले सैनिकों को हमला होने पर दिल्ली में पूछना पड़ता था गोली चलाने के लिए, लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को छूट दे रखी ​है कि मौके पर ही निर्णय लें। दुश्मन देश को एक गोली का जवाब 10 गोली से दो।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Politics: मदन दिलावर ने कांग्रेस को बताया नेत्रहीनों का समूह, पायलट के बयान पर तीखा पलटवार

ट्रेंडिंग वीडियो