scriptRajasthan Politics: ‘2 बार तो जीता दिया’, एक व्यक्ति ने बाबा पर साधा निशाना; गुस्साए किरोड़ी ने दिया ये जबाव | Rajasthan Politics a person targeted kirodi lal meena in dausa Angry Kirori gave reply | Patrika News
दौसा

Rajasthan Politics: ‘2 बार तो जीता दिया’, एक व्यक्ति ने बाबा पर साधा निशाना; गुस्साए किरोड़ी ने दिया ये जबाव

Rajasthan By-Election: दौसा में किरोड़ी लाल मीना का चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दौसाNov 09, 2024 / 12:43 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। दौसा विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। जगमोहन मीना की जीत पक्की करने के लिए किरोड़ी लाल पूरे दमखम के साथ प्रचार कर रहे है। ऐसे में किरोड़ी लाल मीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल मीना सभा के दौरान कहते हुए नजर आ रहे है कि आप गारंटी दोगे… बालाजी की कसम खाकर करके कि हम कमल के फूल को जीताएंगे तो मैं साफा बाधूंगा। तभी वहां भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने तेज स्वर में कहा कि ‘दो बार तो जीता दिया और कतेक जितावा।’ जिस पर किरोड़ी लाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘बैठ जा ना… फालतू बात मतकर’।

‘वोट भिक्षाम देहि’ पर डोटासरा ने साधा निशाना

हाल ही में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दौसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दौसा वालों को सैल्यूट है। किरोड़ी लाल मीना को “वोट भिक्षाम देहि” के हालत पर ला दिया। लेकिन दौसा की जनता उनको “आराम देहि करो” का आशीर्वाद देगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Bypoll: 5 सीटों पर स्थिति बिल्कुल अलग… चुनाव कोई लड़ रहा, सियासत किसी और के नाम पर

किरोड़ी और पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर

हॉट सीट दौसा से कांग्रेस ने डीसी वैरवा को चुनावी मैदान में उतारा है। जो कि पायलट समर्थक माने जाते है। यहां दोनों प्रत्याशियों की जगह किरोड़ी लाल मीना और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर है। दोनों ही राजनीतिक पार्टियां यहां मजबूती से चुनाव प्रचार में जुटी है। बताते चलें कि 12 नबंवर की शाम को चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी। चूंकि 13 नबंवर को सभी सात विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जबकि नतीजे 23 नबंवर को आएंगे।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Politics: ‘2 बार तो जीता दिया’, एक व्यक्ति ने बाबा पर साधा निशाना; गुस्साए किरोड़ी ने दिया ये जबाव

ट्रेंडिंग वीडियो