scriptराजस्थान उपचुनाव में ‘दंगल’, दौसा में पोलिंग एजेंट से मारपीट तो झुंझुनूं में फर्जी वोटिंग पर भिड़े दो गुट | Rajasthan Assembly By-Election Polling agent beaten up in Dausa, dispute over fake voting in Jhunjhunu | Patrika News
दौसा

राजस्थान उपचुनाव में ‘दंगल’, दौसा में पोलिंग एजेंट से मारपीट तो झुंझुनूं में फर्जी वोटिंग पर भिड़े दो गुट

Rajasthan Assembly By-Election: राजस्थान की सात सीटों पर चल रहे विधानसभा उपचुनाव के बीच कई जगहों से विवाद की खबरें सामने आ रही है।

दौसाNov 13, 2024 / 03:09 pm

Anil Prajapat

Rajasthan Bypoll
Rajasthan Bypoll: राजस्थान की सात सीटों पर चल रहे विधानसभा उपचुनाव के बीच कई जगहों से विवाद की खबरें सामने आ रही है। उपचुनाव में वोटिंग के बीच देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं, दौसा और झुंझुनूं में भी वोटिंग के बीच विवाद हो गया है। दौसा में पोलिंग एजेंट से मारपीट की गई तो झुंझुनूं में फर्जी वोटिंग पर दो गुट भिड़ गए।
बता दें कि राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 ​बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। दोपहर एक बजे तक देवली-उनियारा में 37.78, चौरासी में 40.95, रामगढ़ में 45.40, खींवसर में 42.40, दौसा में 32.17, सलूंबर में 40.03 और झुंझुनूं में 35.71 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

दौसा में पोलिंग एजेंट से मारपीट

दौसा जिले के लवाण क्षेत्र में कानपुरा पोलिंग बूथ पर आज वोटिंग के दौरान पोलिंग एजेंट से मारपीट का मामला सामने आया। घायल पोलिंग एजेंट को ​जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि पोलिंग एजेंट और किसी वोटर्स के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया था। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है। इधर, मारपीट की घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें घायल युवक चारपाई पर लेटा हुआ है और पास ही मौजूद महिलाएं मारपीट का आरोप लगाते हुए घटनाक्रम का जिक्र रही हैं।
यह भी पढ़ें

‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास’ खींवसर में वोटिंग के बीच कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा आरोप

झुंझुनूं में फर्जी वोटिंग पर दो गुट भिड़े

इधर, झुंझुनूं के कुलोद कलां गांव में भी वोटिंग के बीच विवाद का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि यहां फर्जी वोटिंग के विवाद हो गया। निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के फर्जी वोटर को रोकने का प्रयास किया तो विवाद हो गया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामला शांत कराया।

Hindi News / Dausa / राजस्थान उपचुनाव में ‘दंगल’, दौसा में पोलिंग एजेंट से मारपीट तो झुंझुनूं में फर्जी वोटिंग पर भिड़े दो गुट

ट्रेंडिंग वीडियो