scriptइंजन में खराबी आने से एक घंटे ट्रेक पर खड़ी रही पोरबंदर एक्सप्रेस | Porbandar Express standing on track for an hour after the engine got worse | Patrika News
दौसा

इंजन में खराबी आने से एक घंटे ट्रेक पर खड़ी रही पोरबंदर एक्सप्रेस

ट्रेन के एक घंटे तक ट्रेक पर खड़े रहने से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी, मालगाड़ी के इंजन को लगाकर पोरबंदर एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

दौसाJul 08, 2017 / 09:11 pm

gaurav khandelwal

Porbandar Express standing on track for an hour after the engine got worse

Porbandar Express standing on track for an hour after the engine got worse

बसवा. कस्बे में स्टेशन के समीप शनिवार को पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन के में इंजन में तकनीकी खराबी आने से एक घण्टे तक ट्रेन ट्रेक पर खड़ी रही। इससे एक घंटे तक जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग बाधित रहा। 
जानकारी के अनुसार पोरबंदर से मुजफ्फरपुर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन का बसवा-बंादीकुई के बीच में आउटर सिग्नल के समीप दोपहर तीन बजे इंजन खराब हो गया। इससे करीब एक घंटे तक यह ट्रेन मुख्य लाइन पर खड़ी रही।
शाम चार बजे बसवा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को लगाकर पोरबंदर एक्सप्रेस को रवाना किया गया। ट्रेन के एक घंटे तक ट्रेक पर खड़े रहने से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
वहीं खैरथल-जयपुर शटल सवारी गाड़ी को राजगढ़ स्टेशन तथा रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ समय के लिए बांदीकुई स्टेशन पर रोकना पड़ा। पोरबंदर के गुजरने पर रानीखेत को बसवा की ओर रवाना किया गया। (ए.सं.) 

Hindi News / Dausa / इंजन में खराबी आने से एक घंटे ट्रेक पर खड़ी रही पोरबंदर एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो