गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने भांकरोटा हादसे के बाद 23 दिसबर को क्या जयपुर में हुए हादसे से सबक लेगा हमारा प्रशासन शीर्षक से फोटो समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने सड़क सुरक्षा का प्लान तैयार कर काम शुरू किया है।
जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर है। गत 28 दिसबर को सड़क सुरक्षा के संबंध में जिला स्तरीय बैठक कर ‘आई रेड’ पोर्टल पर एक्सीडेंट डाटा अनुसार चिन्हित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एनएचआईए की ओर से अवैध मीडियन कट बंद करने की कार्रवाई की जा रही है।
एनएचआईए के परियोजना निदेशक बीएस यादव ने बताया कि जयपुर-महुवा सेक्शन की कुल लंबाई 109.088 किलोमीटर है। दौसा जिले में इस तरह के करीब 30 अवैध मीडियन कट की शिकायतें प्राप्त हुई थी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जिला प्रशासन के सहयोग से अब तक 22 अवैध मीडियन कट बंद किए हैं और शेष अवैध कट को भी जल्द बंद किया जाएगा।