कैंपस सेल करेगी युवाओं को तैयार
सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं में आत्मविश्वास और मार्गदर्शन की कमी रहती है। ऐसे में कॉलेज के प्लेसमेंट व कॅरियर काउंसलिंग सेल जॉब फेयर के लिए युवाओं को तैयार करेगी। पंजीकृत विद्यार्थियों का बॉयोडेटा तैयार कराया जाएगा। पूर्व में मॉक इंटरव्यू का आयोजन कर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, पर्सनेलिटी डवलपमेंट का विकास करने का प्रयास भी करना होगा।इन कॉलेजों में लगेंगे जॉब फेयर
- एसपीसी राजकीय महाविद्यालय अजमेर
- एमएसजे राजकीय महाविद्यालय भरतपुर
- राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर
- राजकीय महाविद्यालय जयपुर
- राजकीय महाविद्यालय जोधपुर
- राजकीय महाविद्यालय कोटा
- राजकीय मीना कन्या महाविद्यालय उदयपुर
युवाओं को मिलेगी बेहतर दिशा
राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार राजकीय महाविद्यालयों में जॉब फेयर का आयोजन जनवरी में होंगे। इसके लिए संभाग स्तर के सात महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश दिए हैं। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही युवाओं का भविष्य के लिए बेहतर दिशा मिल सकेगी।–ओमप्रकाश बैरवा, कमिश्नर, कॉलेज शिक्षा राजस्थान