scriptसमरावता हिंसा मामला: बोले किरोड़ी- रात के अंधेरे में पुलिस की कार्रवाई गलत, अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा | kirodi lal meena statement on Samravta village violence | Patrika News
दौसा

समरावता हिंसा मामला: बोले किरोड़ी- रात के अंधेरे में पुलिस की कार्रवाई गलत, अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा

Dausa News : लालसोट में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक जिले के समरावता गांव में हुए घटना को लेकर कहा कि रात के अंधेरे में पुलिस की कार्रवाई गलत है।

दौसाNov 21, 2024 / 08:09 pm

Kamlesh Sharma

kirodi lal meena
दौसा। लालसोट में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक जिले के समरावता गांव में हुए घटना को लेकर कहा कि रात के अंधेरे में पुलिस की कार्रवाई गलत है। राज्य सरकार प्रकरण की जांच ग्रामीणों की मंशा के अनुसार कराने के लिए तैयार है।
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में डॉ. किरोड़ी ने कहा कि अंसतोष इस बात से हुआ कि जिसने भी अपराध किया उसे समय पर गिरफ्तार नहीं किया गया, रात के अंधेरे में पुलिस को कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। अंधेरे में यह पता नहीं चल पाया कि कौन निर्दोष है। सरकार ने यह निर्णय किया है कि किसी निर्दोष को नहीं पकड़ा जाएगा। दोषी चाहे कितना भी बड़ा हो, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें

SDM थप्पड़ कांड: समरावता पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा का गांव वालों ने किया विरोध, नरेश मीणा के समर्थन में लगे नारे

सरकार घटना के नुकसान की भरपाई करेगी, ग्रामीणों की मांग के अनुसार समरावता समेत 28 गांवों को देवली से हटाकर उनियारा में जोड़ने की घोषणा कर दी है। ग्रामीणों की मंशा के अनुसार जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें

SDM थप्पड़ कांड में आया नया मोड: किरोड़ी ने अचानक टोंक जेल में की नरेश मीणा से मुलाकात, दी ये खास सलाह?

सरकार गांव की जनता के साथ खड़ी है, लेकिन किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी। सरकार संवेदनशीलता है। प्रतिपक्ष हमारी खामी बताए, लेकिन बयान देकर गुमराह करते हुए राजनीतिक लाभ लेना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Hindi News / Dausa / समरावता हिंसा मामला: बोले किरोड़ी- रात के अंधेरे में पुलिस की कार्रवाई गलत, अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो