scriptहाथरस गैंगरेप की घटना…आरोपियों को मिले फांसी की सजा | Hathras gang rape incident ... Accused gets hanged | Patrika News
दौसा

हाथरस गैंगरेप की घटना…आरोपियों को मिले फांसी की सजा

दिया ज्ञापन

दौसाOct 03, 2020 / 07:58 am

Rajendra Jain

हाथरस गैंगरेप की घटना...आरोपियों को मिले फांसी की सजा

दौसा. हाथरस मामले में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के सदस्य।

दौसा. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने हाथरस बलात्कार मामले के आरोपियों को फांसी की सजा एवं पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री आदि के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। प्रदेश मंत्री मुकेश राणा ने बताया कि युवती के साथ आरोपियों ने जो किया वह अमानवीय था, लेकिन उसके शव का यूपी सरकार ने घर वालों की बिना इजाजत आनन-फानन में रात को दाह संस्कार कर दिया। घटना को अंजाम देने व सबूत मिटाने में सहयोग करने वालों को भी फांसी की सजा दी जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष मुन्नालाल डंडोरिया ने कहा कि रामराज्य की दुहाई देने वालों की इस तरह का विरोध करते हैं। विपिन डंडोरिया, सुनील टुनलायत, विक्की सोनवाल, राकेश टोपिया, आकाश टोपिया, गोलू, टोपिया, मोनू नकवाल, सुरज कानखेडिया, मुकेश नरानिया, सचिन वर्मा, अभिषेक डंगोरिया, जीतु, राहुल बैरवा आदि मौजूद रहे।

बांदीकुई. डॉ. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से हाथरस गैंग रेप की घटना के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी प्यारेलाल सोंथवाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। वहीं चिकित्सकीय उपचार में लापरवाही से युवती की मौत हो गई।
घटना से दलित वर्ग मे आक्रोश व्याप्त है। जिलाध्यक्ष हीरालाल बैरवा, राकेश कुमार, जगन प्रसाद, दुर्गालाल आदि उपस्थित थे।

मंडावर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मंडावर में पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा के नेतृत्व में युवती के साथ गैंगरेप तथा हत्या के मामले पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने तथा आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम थानाधिकारी लालसिंह राजपूत को ज्ञापन दिया। पूर्व प्रधान शारदा शर्मा, उपसरपंच मंडावर मनोज जैन, एडवोकेट भुवनेश त्रिवेदी, अशोक भंडपुरा, अब्दुल खान, राजकिरण, बाबूलाल मीणा, राजेन्द्र, करणसिंह आदि थे।
बहिन-बेटियों की सुरक्षा के हो कड़े प्रबंध
लालसोट. हिंदू सनातन मंच के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसडीएम गोपाल जांगिड को ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश में एक युवती से गैंपरेंप किए जाने के मामले में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। मंच के जिला अध्यक्ष रवि शर्मा की अगुवाई में पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कर शीघ्र फांसी दी जाए। जिससे दोबारा इस तरह की घटनाओं का पुनरावृत्ति नहीं हो और समाज में बहन-बेटियों की सुरक्षा के प्रबंध और कड़े किए जाएं। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश सैनी, जिला मंत्री मुकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी कमलेश शर्मा, बलराम बैरवा, चंदन, सन्नी पंवार भी मौजूद रहे।

Hindi News / Dausa / हाथरस गैंगरेप की घटना…आरोपियों को मिले फांसी की सजा

ट्रेंडिंग वीडियो