Dausa News: जिले को मिला लक्ष्य व बजट
जिले में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 8 तक के 6 हजार 766 विद्यार्थियों के अधिकतम 2 करोड़ 2 लाख 98 हजार रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। वहीं 9 व 10 में 261 बालिकाओं के लिए 14 लाख 9 हजार 400 रुपए का बजट है। कक्षा एक से आठ तक के एक विद्यार्थी को पूरे सत्र में अधिकतम 3 हजार तथा नवीं और दसवीं की बालिका को अधिकतम 5400 रुपए स्वीकृत होंगे।गांवों की छात्राओं को मिलेगा लाभ
ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढऩे वाली उन्हीं बालिकाओं को मिलेगा, जिनके स्कूल की दूरी घर से 5 किलोमीटर से अधिक है। शिविरा पंचांग के कार्य दिवसों की गणना के आधार पर ट्रांसपोर्ट वाउचर की राशि स्वीकृत की जाएगी। संस्था प्रधानों को पात्र छात्राओं की वास्तविक उपस्थिति की गणना करनी होगी। इस योजना का लाभ मॉडल स्कूलों में पढऩे वाली बालिकाओं को भी मिलेगा। कक्षा 11वीं एवं 12वीं की बालिकाओं के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का प्रावधान स्वीकृत नहीं किया है।एक ही योजना का ले सकती हैं लाभ
साइकिल योजना का लाभ लेने वाली नवीं की बालिकाओं को वाउचर योजना से नहीं जोड़ा जाएगा। दोनों में से एक योजना का लाभ ही मिलेगा।यह रहेगी आवेदन प्रक्रिया
संस्था प्रधान विद्यार्थियों या अभिभावकों से आवेदन प्रपत्र भरवाएंगे तथा एसडीएमसी अनुमोदन करेगी। इसके बाद शाला दर्पण में प्रविष्टि कराकर प्रमाणीकरण करना होगा। पीईईओ पात्र बच्चों की राशि आहरण स्वीकृति करेंगे।इनका कहना है….
उपस्थिति के आधार पर विद्यार्थी को ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के अनुसार राशि दी जाएगी। यह राशि विद्यार्थियों या अभिभावक के बैंक खाते में जमा की जाएगी। राशि का नकद भुगतान नहीं होगा।