scriptबाइक सवार पर फायरिंग के मामले में फूफा-भतीजा गिरफ्तार | Foofa-nephew arrested for firing on bike rider | Patrika News
दौसा

बाइक सवार पर फायरिंग के मामले में फूफा-भतीजा गिरफ्तार

जमीनी विवाद में दखल देने के चलते दिया था वारदात को अंजाम

दौसाJan 09, 2018 / 08:47 am

gaurav khandelwal

lalsot crime news
लालसोट. निर्झरना गांव के पास रविवार सुबह बाइक सवार युवक पर फायरिंग के मामले में लालसोट पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार एक परिवार के जमीनी विवाद में बाइक सवार युवक रमेश सैनी द्वारा दखल दिए जाने से नाराज होकर आरोपित विनोद मीना ने अपने फूफा मोतीलान मीना के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

थाना प्रभारी राजेन्द्र मीना ने बताया कि घटना में घायल युवक रमेश सैनी द्वारा दिए गए पर्चा बयान के आधार पर विनोद मीना पुत्र हजारीलाल निवासी बड़ का पाड़ा व मोतीलाल मीना पुत्र जयराम निवासी बड़ेखण के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व एएसपी सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक रजत खींची व दिलीप कुमार की अगुवाई में दो दलों का गठन करते हुए दोनो आरोपितों की तलाशी के लिए टोंक, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में भेजा गया। सोमवार सुबह बड़कापाड़ा गांव में पुलिस ने जब छापा मारा तो दोनों आरोपितों ने खेतों में भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपितोंं ने जमीनी विवाद के चलते रमेश सैनी पर पिस्टल से फायर करना स्वीकार कर लिया। अब तक हुई जांच में घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद कर लिया गया है। घटना के दौरान काम में ली गई बाइक व पिस्टल को भी बरामद करने के प्रयास जारी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी विनोद मीना के बाबा कजोड़मल मीना के पास 7 बीघा जमीन को लेकर उसके पिता व अन्य दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। इस विवाद में रमेश सैनी द्वारा दखल दिए जाने के बाद विनोद मीना ने अपने फूफाजी मोतीलाल मीना के साथ मिल कर अवैध पिस्टल से इस वारदात को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि रविवार सुबह शहर की काला कांकरा ढाणी निवासी रमेश सैनी बाइक से दूध व पेपर वितरण के लिए निर्झरना गांव से चौण्डियावास गांव की ओर जा रहा था। तभी विनोद व मोतीलाल ने निर्झरना गांव के पास बाइक से पीछा कर रमेश सैनी पर फायर कर दिया। रमेश का जयपुर में उपचार जारी है। (नि.प्र.)

Hindi News / Dausa / बाइक सवार पर फायरिंग के मामले में फूफा-भतीजा गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो