scriptDausa News: शादी समारोह में सिरफिरे ने 8 लोगों पर चढ़ा दी कार- एक की मौत, सामने आई हैरान करने वाली वजह | firecrackers Controversy at wedding ceremony in Dausa Rajasthan Eight people hit by car | Patrika News
दौसा

Dausa News: शादी समारोह में सिरफिरे ने 8 लोगों पर चढ़ा दी कार- एक की मौत, सामने आई हैरान करने वाली वजह

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुस्साए एक युवक ने शादी समारोह के पंडाल में तेज गति से कार चलते हुए 8 लोगों को कुचल दिया।

दौसाNov 18, 2024 / 10:29 am

Anil Prajapat

lalsot news-3
महेश बिहारी शर्मा
लालसोट। राजस्थान के दौसा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लालसोट उपखंड क्षेत्र के लाडपुरा गांव में रविवार रात शादी समारोह के दौरान पटाखे चलाने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप धारण कर लिया। गुस्साए एक युवक ने शादी समारोह के पंडाल में तेज गति से कार चलते हुए 8 लोगों को कुचल दिया। जिनमें से एक की मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक दौसा जिले के लाडपुरा गांव में रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान पटाखे चलाने को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने शादी में शामिल हुए लोगों पर कार चढ़ा दी। पूरे समारोह स्थल पर जो भी सामने आया उस पर कार चढ़ा दी। घटना में 8 जने घायल हो गए। जिनमें से घायल गोलू मीणा पुत्र विनोद मीणा की जयपुर में उपचार के दौरान रात को ही मौत हो गई।

शादी समारोह में मच गई भगदड़

इस घटना से शादी समारोह में भगदड़ मच गई। लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। शादी समारोह में विधायक रामबिलास मीणा भी शामिल थे। उन्होंने तत्काल अपनी कार से कई घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। योगराज, राम अवतार, मुकेश, गोलू, विश्राम, दीपक और लकी की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया। शौकीन मीणा का लालसोट में उपचार किया। इस दौरान अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा रही।
Lalsot News

विधायक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

विधायक रामविलास मीणा ने बताया मैं शादी समारोह में शामिल होने आया था। लड़की के घर बारात आ रही थी। रास्ते में पटाखे जलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक बाराती ने शादी में शामिल होने आए लोगों को कुचल दिया। घटना के दौरान मैं टेंट में था। बाहर से चीख पुकार मची तो दौड़कर बाहर गए। इसके बाद पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली। हमने तुरंत अपनी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
मामले को लेकर विधायक ने थानाधिकारी रामनिवास मीणा को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस कार चालक ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसे तत्काल गिरफ्तार करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Dausa / Dausa News: शादी समारोह में सिरफिरे ने 8 लोगों पर चढ़ा दी कार- एक की मौत, सामने आई हैरान करने वाली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो