दौसा

चिकित्सक ने ANM को दी धमकी, कहा- मैंने तेरा ट्रांसफर करवा दिया, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप

ANM Transfer News: एएनएम को धमकी देने का कथित ऑडियो वायरल होने चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन में हडक़ंप मच गया है।

दौसाJan 19, 2025 / 10:30 pm

Suman Saurabh

Demo Photo

बांदीकुई। क्षेत्र में एक चिकित्सा अधिकारी के एएनएम को धमकी देने का कथित ऑडियो वायरल होने चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। बताया जा रहा है कि देलाड़ी पीएचसी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल धाबाई ने श्यामसिंहपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम कांता कुमारी सैन को चार जनवरी को फोन कर अपशब्द कहने व ट्रांसफार्मर करवाने का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें व्यक्ति खुद को डॉ. कपिल धाबाई बताते हुए एएनएम को ट्रांसफर करवाने की धमकी दे रहा है।
एएनएम से व्यक्ति कह रहा है कि कि वह अपना सामान पैक कर ले… मैंने तेरा ट्रांसफर करवा दिया है। ऑडियो में विधायक के बारे में भी बोला जा रहा हैं। व्यक्ति कह रहा है कि ट्रांसफर करवा दिया, तेरे को मेरे से दुश्मनी लेना महंगा पड़ गया। विधायक, सीएमएचओ सहित कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ऑडियो में व्यक्ति बार-बार अभद्र भाषा बोल रहा है।
वहीं पीडि़त एएनएम का कहना है कि कार्रवाई करने के बजाय धमकी देने के करीब दस दिन बाद उसका तबादला श्यामसिंहपुरा से खेड़ा बाढ़ रामगढ़ सवाईमाधोपुर कर दिया गया। उन्होने नियम विरुद्ध कार्य नहीं करने की सजा मिलने की बात कही हैं। जबकि आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पहले गंभीरता से नहीं लिया, अब एपीओ किया

चिकित्सा अधिकारी के अपशब्द कहने व ट्रांसफर के लिए धमकाने बाद एएनएम ने चिकित्सा अधिकारियों को ऑडियो भेजकर आरोपी चिकित्सक की शिकायत की थी। ऑडियो को चिकित्सा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में भी डाला, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बजाए उसे गंभीरता से नहीं लिया गया और किसी प्रकार की कार्रवाई भी नहीं की। यहां तक की एक अधिकारी ने ग्रुप से मैसेज व ऑडियो डिलिट भी कर दिया।
इसके बाद पीडि़ता ने 13 जनवरी को कोलवा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने भी ठोस कार्रवाई नहीं की। 15 जनवरी को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई सूची में पीडि़ता एएनएम का तबादला सवाईमाधोपुर जिले में कर दिया गया। इसके बाद ट्रांसफर आदेश के साथ यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में आरोपी चिकित्सक को एपीओ कर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें

MLA रविंद्र सिंह भाटी को बड़ा झटका, बाड़मेर के शिव थाने में मामला दर्ज, CID-CB करेगी जांच

इनका कहना है…

चार जनवरी को डॉ. कपिल धाबाई ने फोन पर अपशब्द और ट्रांसफर करवाने की बात कही। इसको लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों सहित कोलवा पुलिस थाने में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं कर तबादला हो गया। –कांताकुमारी सेन, एएनएम
मामले को लेकर शुक्रवार को कोलवा पुलिस थाने से जानकारी मिली। इसके बाद जांच कमेटी गठित की गई। रविवार को डॉ. कपिल धाबाई को एपीओ कर मुख्यालय भेज दिया गया। -डॉ. सीताराम मीना सीएमएचओ, दौसा
कोलवा पुलिस से मामले की जानकारी मिली थी। इसके बाद जांच कमेटी का गठन कर पड़ताल शुरू की गई। बनवारी कुमार बीसीएमएचओ बांदीकुई पीडि़ता के परिवाद देने पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के बयान दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है। -अजय सिंह कोलवा थाना अधिकारी
उक्त एएनएम कार्य को लेकर लापरवाह है। लगातार शिकायतें मिल रही थी। वायरल ऑडियो मेरा नहीं हैं। मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। – डॉ. कपिल धाबाई, चिकित्सक देलाडी पीएचसी

Hindi News / Dausa / चिकित्सक ने ANM को दी धमकी, कहा- मैंने तेरा ट्रांसफर करवा दिया, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.