scriptदौसा का दंगल: चुनाव प्रचार के लिए सचिन पायलट व किरोड़ी ने अपनाया अब नया अंदाज | Dausa's Dangal: Sachin Pilot and Kirori have now adopted a new style for election campaign | Patrika News
दौसा

दौसा का दंगल: चुनाव प्रचार के लिए सचिन पायलट व किरोड़ी ने अपनाया अब नया अंदाज

Dausa by-election: दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस व भाजपा के दोनों दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

दौसाNov 07, 2024 / 10:04 am

rajesh dixit

दौसा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में इस अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे दिग्गज नेता।

दौसा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में इस अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे दिग्गज नेता।

दौसा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार भी रोचक अंदाज में हो रहा है। दिग्गज नेता भी ग्रामीण इलाकों से जुड़े वाहनों से चुनाव प्रचार को प्राथमिकता दे रहे हैं। दौसा में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा हो या पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट। दोनों ही चुनाव प्रचार के दौरान ट्रैक्टर को प्राथमिकता दी। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा टैक्टर के साथ-साथ मोटरसाइकिल पर भी चुनाव प्रचार को निकल लिए।

पायलट व किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर

दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस व भाजपा के दोनों दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इस सीट से भाजपा की ओर से जगमोहन मीणा मैदान में हैं, ये वर्तमान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई है। किरोड़ीलाल मीणा अपने भाई को जिताने के पुरजोर तरीके से जुटे हैं। वहीं कांगे्रस ने यहां से डीसी बैरवा चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं। यहां कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा पहले विधायक थे, वे अब सांसद बन गए हैं। इसके अलावा यहां से सचिन पायलट का दबदबा रहा है। इस सीट को सचिन पायलट की प्रतिष्ठा से भी जोडकऱ देखा जाता है। यही कारण है कि दौसा सीट पर किरोड़ीलाल मीणा और सचिन पायलट अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए पूरी मुस्तैदी से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

Hindi News / Dausa / दौसा का दंगल: चुनाव प्रचार के लिए सचिन पायलट व किरोड़ी ने अपनाया अब नया अंदाज

ट्रेंडिंग वीडियो