ग्राम पंचायत जोपाडा के पालावास में सुरी नदी में बने एनिकट पर दो दिन से लगातार हो रही बारिश से चादर चल रही है। इससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सरपंच प्रयाग कंवर ने बताया कि इस वर्ष लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग के भांडारेज मोड़ के समीप सटे गांव पानी के चलते टापू से नजर आने लगे हैं। वर्तमान में मित्रपुरा सहित आसपास के गांव एक बार फिर डूबने के हालात में पहुंच गए हैं। कालाखो बांध में पानी की आवक जारी है। इस बार बांध के भरने की संभावनाएं जताई जा रही है।
दौसा-लालसर सड़क मार्ग स्थित खारंडी नदी रविवार को पूरे भराव के साथ बहती नजर आई। पानी का बहाव सड़क के ऊपर होकर जा रहा था। भांडारेज के चोबे का बांध, भीकली ढाणी का बंध, बोपा एनिकट, लश्कर वाली ढाणी का बंध, मलियावाली ढाणी बांध धाना का बांध सहित अन्य एनिकट व तालाब अपनी भराव क्षमता पूरी कर चादर चल रही है।
रेहड़िया बांध 12.1 फीट भरा
मानसून की मेहरबानी से रुक-रुककर बरसात होने से मौसम सुहावना बना रहा। बीते चौबीस घण्टे में रविवार शाम तक बांदीकुई में 45 एवं रेहड़िया डेम पर 57 एमएम बरसात दर्ज की गई। रेहड़िया बांध में पिछले 24 घण्टे में करीब डेढ़ फुट पानी की आवक हुई है। इससे डेम का जलस्तर बढ़कर रविवार शाम तक करीब 12 फीट 1 इंच पर पहुंच गया है। अभी भी पानी की आवक जारी है। वर्ष 2015 में बांध पूरा भरा था। बांध का कुल गेज 15 फीट है। बांदीकुई-दौसा वाया कुण्डल स्टेट हाइवे पर गुढ़ाकटला से आगे बनी पुलिया से सावा नदी बहती हुई दिखाई दे रही है। काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।