पुलिस के अनुसार चांदराना निवासी विक्रम (25) पुत्र लादूराम मीणा शनिवार दोपहर करीब दो बजे मोटरसाइकिल से चांदराना -डांगरवाडा सडक़ मार्ग से डांगरवाडा की ओर आ रहा था। इसी दौरान कोलीवाड़ा मोड़ के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी भिड़ंत हो गई।
गम्भीर चोट आने के कारण विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कस्बे के चिकित्सालय में ले जाकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतक सार्वजनिक निर्माण विभाग, दौसा में यूडीसी पद पर कार्यरत था।