scriptDausa News: दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत, दौसा में कार्यरत UDC की मौके पर ही मौत | Dausa News: Two motorcycles collided violently, UDC working in Dausa died on the spot | Patrika News
दौसा

Dausa News: दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत, दौसा में कार्यरत UDC की मौके पर ही मौत

दौसा जिले में दो मोटरसाइकिलों की हुई भिड़ंत में एक शख्स की मौत हो गई।

दौसाAug 19, 2024 / 01:03 pm

Santosh Trivedi

vikram meena
आंधी। थाना क्षेत्र में डांगरवाडा-चांदराना मार्ग पर शनिवार दोपहर दो मोटरसाइकिलों की हुई भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को चिकित्सालय में ले जाकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार चांदराना निवासी विक्रम (25) पुत्र लादूराम मीणा शनिवार दोपहर करीब दो बजे मोटरसाइकिल से चांदराना -डांगरवाडा सडक़ मार्ग से डांगरवाडा की ओर आ रहा था। इसी दौरान कोलीवाड़ा मोड़ के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी भिड़ंत हो गई।
गम्भीर चोट आने के कारण विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कस्बे के चिकित्सालय में ले जाकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतक सार्वजनिक निर्माण विभाग, दौसा में यूडीसी पद पर कार्यरत था।

Hindi News / Dausa / Dausa News: दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत, दौसा में कार्यरत UDC की मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो