इस दौरान रुमाली, प्रभाती, सरिता, काली, सीता, रेखा, कैलाश, प्रेम समेत महिलाओं ने विकास अधिकारी जतनसिंह गुर्जर को ज्ञापन देते देकर बताया कि मछदंरनाथ वाली रोड से तालाब की ओर मनरेगा के तहत इंटर लॉकिंग टाइल्स रोड के निर्माण मेें कार्य किया था। यह कार्य 20 मार्च से शुरू हुआ था, जिसे 27 मार्च को ग्राम विकास अधिकारी ने बंद करा दिया।
ज्ञापन में बताया है कि 24 मजदूरों ने 7 दिन तक कार्य किया, जिसकी आज तक कोई मजूदरी नहीं मिली है। इस बारे में कई बार ग्राम पंचायत पर भी गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिलाओं का आरोप है कि उनकी मस्टररोल को ही डिलीट कर दिया है। विकास अधिकारी ने महिलाओं को उचित नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिया।