उन्होंने दावा किया कि अगली बार राज कांग्रेस का ही आएगा और यदि चुनाव हार गया तो हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़े शर्म की बात होगी। एक कार्यकर्ता ने मुझे रात में फोन करके पूछा कि साहब वोट किसे देना है तो मैं सभी को कह देना चाहता हूं कि मुरारीलाल मीणा दोगला नहीं है। मैं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं। इसलिए सबकी जिम्मेदारी बनती है कि पार्टी की जीत हो।
लोग कहते हैं कि आप तो मिले हुए होः मुरारी
मीणा ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि आप तो मिले हुए हो। भाजपा के लोग कुछ भी कह सकते हैं, मेरे नाम से फोन कर भ्रमित कर सकते हैं। नामांकन सभा में पूर्व सीएम अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आए थे, लेकिन यह टिकट सभी नेताओं की सहमति से दिया गया है। बीजेपी की विचारधारा के लोग कहते हैं कि हम गरीबों के रखवाले हैं, लेकिन कांग्रेस के टिकट वितरण से एक मैसेज जाता है कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करता है पार्टी भी उसका ध्यान रखती है। सांसद ने कहा मैं पहले विधानसभा चुनाव 51 हजार वोट से चुनाव जीता था, उसे भी पार करके कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा को जिताओ। चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को सावधान रहना होगा। भाजपा सरकार पर साधा निशाना
टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा ने दावा किया कि पूर्वी राजस्थान की रामगढ़, दौसा व उनियारा सीट कांग्रेस जीतेगी। बाकी अन्य के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेश ने कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रमोद जैन भाया, करण सिंह राठौड़ को हराने का काम किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 11 माह के कार्यकाल में कांग्रेस की योजनाओं को बंद करने का काम किया है और जनता अब कांग्रेस सरकार को याद कर रही है।