B2 Bypass : कर दिया उद्घाटन…भूल गए डायवर्जन, वाहनों की रेलमपेल शुरू हुई तो अब बनाया ये प्लान
दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन पर डेमू रेलसेवा का कुल 13 स्टेशनों पर ठहराव होगा। इनमें दौसा, बनियाना, नांगल राजावतान, सलेमपुर अरण्या खुर्द, डिडवाना, लालसोट, बिंदोरी, मंडावरी, पिपलाई, बामनवास, खूंटला, उदयकलां व गंगापुर सिटी शामिल है। इस ट्रेक पर डिडवाना में प्रदेश की सबसे लंबी रेल सुरंग भी है।लालसोट रेलवे स्टेशन पूरी तरह से रेल आगमन व प्रस्थान को तैयार है। अभी तक यहां सन्नाटा था, लेकिन आज से अजमेर गंगापुरसिटी डेमू रेल सेवा शुरू होने से यहां खुशियों की सीटी गूंजेगी और लोगों की चहलकदमी शुरू हो जाएगी।