scriptपत्रिका: कर्मवीर अभियान …. कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, पुलिसकर्मियों पर की पुष्पवर्षा | Corona warriors honored, wreath on policemen | Patrika News
दौसा

पत्रिका: कर्मवीर अभियान …. कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, पुलिसकर्मियों पर की पुष्पवर्षा

आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटे

दौसाMay 01, 2020 / 09:29 am

Rajendra Jain

पत्रिका: कर्मवीर अभियान .... कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, पुलिसकर्मियों पर की पुष्पवर्षा

लालसोट. पक्काधोरा गांव में पुष्पवर्षा कर मंडावरी थाना पुलिस कर्मियों का स्वागत करते ग्रामीण।

लालसोट . पिछले डेढ़ माह से दिन रात ड्यूटी करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने वाले पुलिसकर्मियों का अब जगह जगह ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व सम्मान किया जा रहा है। टोडाठेकला ग्राम पंचायत के पक्काधोरा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने मंडावरी थाना पुलिस के जवानों का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।
थाना प्रभारी हरदयाल मीना, एएसआई भीखाराम, रघुराज सिंह, हैड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, शीशराम, हल्का पटवारी सीताराम मीना व ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल शर्मा समेत सभी पुलिस कर्मियों का साफा बांध कर सम्मान किया गया। श्रीलाल सैनी, परसादीलाल सैनी, रंगलाल सैनी, हजारीलाल सैनी,रामजीलाल सैनी, प्रभूलाल सैनी, लल्लूराम सैनी, रामखिलाड़ी सैनी, दिनेश सैनी आदि मौजूद थे।
इसी तरह शहर केे डिगो रोड स्थित राव का कुआ पर सैनी समााज के प्रबुद्धजनों ने लालसोट थाना प्रभारी अमित चौधरी समेत सभी पुलिस कर्मियों को माला पहना कर एवं साफा बांध व पुष्प वर्षा के साथ सम्मान किया। सैनी समाज दौसा के जिला उपाध्यक्ष गिर्राज सैनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रतनलाल सैनी,भागचंद सैनी, कमलेश बंजारा, पार्षद, कमलेश सैनी, लेखराज सैनी, लल्लू सैनी एवं मोनू कुमार सैनी समेत कई जने भी मौजूद रहे। अशोक गौतम, भागचंद सैनी, विक्की पारीक, राजेश सैनी ने भी पुलिस कर्मियों का सम्मान किया।
लालसोट . भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने के लिए सक्रिय रहकर कार्य करने वाले अधिकारियों, पुलिस कर्मियों व चिकित्सा कर्मियों का सम्मान किया। कृषि उपज मंडी कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी जेपी गुर्जर, तहसीलदार बद्रीनारायण मीना, पुलिस सीओ मनराज मीना, लालसोट थाने में पुलिस कर्मियों व चिकित्सालय में चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। नगर मंडल अध्यक्ष शंभू पुरोहित, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेम चौधरी, नंदकुमार पांखला, गोविंद चौधरी, महेन्द्र जैन, भागचंद सैनी, अशोक चौधरी आदि मौजूद थे।
कुण्डल . ग्राम पंचायत सिण्डोली में ग्रामीणों द्वारा कोरोना वायरस से जंग लडने में दिन-रात कर्तव्य निभा रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
सिण्डोली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामीणों की ओर से नायब तहसीलदार कैलाश चन्द मीना, पुलिसकर्मियों में थानाधिकारी बनवारी लाल, इन्द्र कुमार, लल्लूराम सहित पुलिस स्टाफ, डॉ. राजपाल मीना, औषधि नियंत्रक अधिकारी डॉ. रामकेश मीना, पटवारी केदार गुर्जर, पीईईओ मुकेश कुमार मीना, एएनएम भारती, पम्प चालक कैलाश् मीना, डीलर मुरारी शर्मा, विनोद शर्मा, जगदीश मीना, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं आदि का माला पहनाकर व गुलाब के पुष्पों की वर्षा कर सम्मानित किया गया। रामकरण नीमकापाड़ा, जन्सीराम मीना, सोरामा नीमकापाड़ा , बनवारी सैनी आदि मौजूद थे। इसी प्रकार कालोता के छावडिय़ों की ढाणी में कोरोना वॉरियर्स पुलिस व चिकित्साकर्मियों का सेवानिवृत पुलिस इंसपेक्टर कन्हैयालाल छावड़ी, कांगे्रस नेता पदमसिंह गुर्जर आदि ने स्वागत किया।
सिकराय. कोरोना संक्रमण महामारी में योद्धा बनकर कार्य कर रहे चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया। सिकराय निवासी समाजसेवी केशुराम मीणा द्वारा पुलिसकर्मियों मीडियाकर्मियों और डॉक्टरों एवं सिकराय अस्पताल की कर्मचारियों का सिकराय कस्बे में माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया। पुलिसकर्मी जयपाल सिंह सिकराय चौकी प्रभारी,राधेश्याम, केशव देव, श्री राम चौधरी, दिनेश सैहणा, सुरेश आदि मौजूद थे।

Hindi News / Dausa / पत्रिका: कर्मवीर अभियान …. कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, पुलिसकर्मियों पर की पुष्पवर्षा

ट्रेंडिंग वीडियो