ग्रामीणों ने बताया कि गुल्लाना गांव डार्क जोन घोषित क्षेत्र है। गांव में लगे अधिकांश हैण्डपम्प जल स्तर गिर जाने के कारण सूख चुके हैं। जलदाय विभाग की टंकी में करीब एक पखवाड़े से पानी नहीं आ रहा हैं। गर्मी में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर कई बार जलदाय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते। इसको लेकर महिलाओं ने मटकियां फोड़कर प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के खिलाफ नारे भी लगाए।
इस दौरान सुखराम लांगड़ी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइश की और बसवा तहसीलदार से दूरभाष पर बात कर कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर यातायात सुचारू किया गया। जाम के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। इस मौके पर सुरेन्द्र शर्मा, उदयराम मीणा, बिरजू सैन एवं विजय जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद थे।