script#Cool India: सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, गुल्लाना में पानी की समस्या बनी नासूर | #Cool India: Water jam performed, water supply problem in Gulalana | Patrika News
दौसा

#Cool India: सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, गुल्लाना में पानी की समस्या बनी नासूर

तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को तीन दिन में पेयजल सप्लाई सुचारू कराने का भरोसा दिलाने पर मामला शांत हुआ।

दौसाMay 01, 2017 / 09:25 pm

gaurav khandelwal

Water jam performed, water supply problem in Gulalana

Water jam performed, water supply problem in Gulalana

गुल्लाना (बसवा). ग्राम पंचायत गुल्लाना में व्याप्त पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने बांदीकुई-बसवा सड़क मार्ग पत्थर एवं लकडिय़ां डालकर जाम कर दिया। इससे वाहनों की कतार लग गई। करीब आधा घण्टे बाद दूरभाष पर बसवा तहसीलदार सुमन चौधरी के ग्रामीणों को तीन दिन में पेयजल सप्लाई सुचारू कराने का भरोसा दिलाने पर मामला शांत हुआ। 
ग्रामीणों ने बताया कि गुल्लाना गांव डार्क जोन घोषित क्षेत्र है। गांव में लगे अधिकांश हैण्डपम्प जल स्तर गिर जाने के कारण सूख चुके हैं। जलदाय विभाग की टंकी में करीब एक पखवाड़े से पानी नहीं आ रहा हैं। गर्मी में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। 
उन्होंने बताया कि पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर कई बार जलदाय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते। इसको लेकर महिलाओं ने मटकियां फोड़कर प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के खिलाफ नारे भी लगाए। 
इस दौरान सुखराम लांगड़ी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइश की और बसवा तहसीलदार से दूरभाष पर बात कर कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर यातायात सुचारू किया गया। जाम के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। इस मौके पर सुरेन्द्र शर्मा, उदयराम मीणा, बिरजू सैन एवं विजय जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद थे। 

Hindi News / Dausa / #Cool India: सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, गुल्लाना में पानी की समस्या बनी नासूर

ट्रेंडिंग वीडियो