भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा विचारधारा आधारित पार्टी है, जहां कार्यकर्ता को सर्वोपरि माना जाता है। प्रत्येक पन्ना प्रमुख व बूथ कार्यकारिणी सदस्य अपने बूथ में दो गैर-भाजपा परिवारों की पहचान करेगा और उन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही पदाधिकारी और फिर जनप्रतिनिधि बनेगा। भाजपा विकसित भारत का सपना साकार करने में लगी है।
निष्ठा से काम कर रहे हैं किरोड़ीलाल
पत्रकारों से बातचीत में
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर पूछे सवाल पर राठौड़ ने कहा कि वे निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। भाजपा हमारा परिवार है और सब मिलकर पार्टी का काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने की मांग पर टिप्पणी करने से मना करते हुए राठौड़ ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और कानून अपना काम करेगा।
नेताओं का जमावड़ा देखकर जताई नाराजगी
जिले में प्रवेश करते ही कई जगह स्वागत करने के लिए नेताओं का जमावड़ा देखकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस को महासदस्यता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। ऐसे में सभी को बूथ व मंडल पर मौजूद रहकर काम करना चाहिए।