scriptरक्षाबंधन से पहले राजस्थान में दर्दनाक हादसा, देवरानी-जेठानी की मौत से परिवार में मचा कोहराम | Before Rakshabandhan, sister-in-law died in a tragic accident in Rajasthan, there was chaos in the family. Before Rakshabandhan, there was a tragic accident in Rajasthan, there was chaos in the family due to the death of sister-in-law. Before Rakshabandhan, sister-in-law died in a tragic accident in Rajasthan, there was chaos in the family. | Patrika News
दौसा

रक्षाबंधन से पहले राजस्थान में दर्दनाक हादसा, देवरानी-जेठानी की मौत से परिवार में मचा कोहराम

Dausa News: राजस्थान में दो सगे भाइयों की पत्नियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रक्षाबंधन के त्योहार से पहले संगीता और केशंता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

दौसाAug 18, 2024 / 12:31 pm

Santosh Trivedi

devrani jethani news
Dausa News: सैंथल थाना इलाके के जसोता गांव में दो सगे भाइयों की पत्नियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से परिवार व गांव में कोहराम मच गया। हादसे में देवरानी व जेठानी की मौत होने पर ग्रामीणों की आंखों में आंसू आ गए। ग्रामीणों ने मृतका के परिवारजनों को सांत्वना दी।
जसोता निवासी चेतराम बैरवा ने यहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि उसका बड़ा भाई गिर्राज 14 अगस्त को मोटर साइकिल पर परिवादी की पत्नी संगीता (38) व गिर्राज की पत्नी केशंता (43) को लेकर बांकी माता के जा रहा था। तभी मनोहरपुर शाहपुरा हाइवे के चलाना बालाजी मंदिर के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
इससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें दौसा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान संगीता की मौत हो गई, वहीं बड़े भाई गिर्राज की पत्नी केशंता की हालत गंभीर होने से जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Hindi News / Dausa / रक्षाबंधन से पहले राजस्थान में दर्दनाक हादसा, देवरानी-जेठानी की मौत से परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो