scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें… दौसा-बांदीकुई स्टेशन से होकर जाने वाली ये ट्रेनें डेढ़ महीने तक बदले रूट से चलेंगी | 6 trains passing through Dausa-Bandikui station will run on changed route | Patrika News
दौसा

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… दौसा-बांदीकुई स्टेशन से होकर जाने वाली ये ट्रेनें डेढ़ महीने तक बदले रूट से चलेंगी

Train Cancelled: रेलवे की ओर से जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफार्म नबर दो व तीन पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

दौसाNov 04, 2024 / 03:03 pm

Anil Prajapat

Train
Dausa-Bandikui station Railway: दौसा। रेलवे की ओर से जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफार्म नबर दो व तीन पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इससे दौसा व बांदीकुई स्टेशनों से होकर जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। इनमें गाड़ी संख्या 20487 बाड़मेर-दिल्ली, ट्रेन संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर, गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट, ट्रेन संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम और गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर शामिल है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार परिवर्तित मार्ग से होकर संचालित होने वाली रेलसेवाओं में गाडी संख्या 20487 बाड़मेर-दिल्ली 28 नवंबर 2024 से 9 जनवरी 25 तक (13 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा, ट्रेन संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर 29 नवंबर से 10 जनवरी तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा, गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट रेलसेवा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा, ट्रेन संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा, गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा एवं गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर एवं रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled: जयपुर से चलने वाली ये ट्रेनें 2 महीने तक रद्द, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट

यह रेलसेवाएं रहेंगी आंशिक रद्द

-गाड़ी संख्या 14715 हिसार-जयपुर 18 नवंबर 24 से 12 जनवरी 25 तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान कर खातीपुरा तक संचालित होगी।

-गाड़ी संख्या 14734 जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा 19 नवंबर से 13 जनवरी तक (56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी।
-गाड़ी संख्या 04173 मथुरा-जयपुर रेलसेवा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान कर खातीपुरा तक संचालित होगी।

-गाड़ी संख्या 04174 जयपुर-मथुरा रेलसेवा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।
-गाड़ी संख्या 14733 बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी।

-गाड़ी संख्या 14716 जयपुर-हिसार रेलसेवा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। ऐसे में यह रेलसेवाएं जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Hindi News / Dausa / यात्रीगण कृपया ध्यान दें… दौसा-बांदीकुई स्टेशन से होकर जाने वाली ये ट्रेनें डेढ़ महीने तक बदले रूट से चलेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो