महुअर नदी उफनी, टापू पर फंस गए लोग
लगातार हो रही बारिश के कारण मणि खेड़ा बांध से पानी छोड़ा गया है। इससे सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सिंध का पानी नदी किनारे बसे ग्रामों में प्रवेश कर गया है जिससे कई हिस्से जलमग्न हो चुके हैं. लगातार पानी गिरने और पानी से घिर जाने के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। नदी का जलस्तर बढ़ने से इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम रूर और कुलैथ का आपस में संपर्क कट जाने से आवागमन बंद हो गया है। इसके अलावा अन्य गांवों का भी एक दूसरे से संपर्क टूट गया है।
श्याेपुर में जल सैलाब, कई लोग बहे, प्रसूताओं का किया रेस्क्यू
सबसे बुरी खबर लमकना टापू से आ रही है। यहां चारों ओर से पानी से घिरे टापू पर कई लोग फंस गए। महुअर नदी उफान पर होने से लोग टापू पर ही घिर कर रह गए। टापू पर कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर बड़ोनी पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन प्रारंभ किया. कलेक्टर संजय कुमार,पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे।
नर्मदा और शिवना नदियां उफनाईं, जारी किया अलर्ट
बड़ोनी पुलिस ने लमकना टापू पर फंसे कई लोगों को निकाला. जानकारी के अनुसार यहां से पांच और लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बचाव दल के साथ मौके पर ही मौजूद रहे। डॉ भाजपा नेता सुकर्ण मिश्रा भी यहां पहुंचे। मंगलवार को दोपहर में रेस्क्यू में लगे दल ने यहां से राजकुमार जाटव, चरण सिंह जाटव, शिव सिंह जाटव, सूरज सिंह जाटव एवं अंकेश जाटव को सुरक्षित निकाला।
कूनो नदी उफनी, पुल डूबा, कई जिलों से कटा संपर्क
सिंध नदी के उफान ने खासी तबाही मचाई है. सिंध पर बने अनेक पुल—पुलिया टूट गए हैं. नदी के तेज बहाव में रतनगढ़ माता मंदिर के रास्ते का पुल टूट गया है। यह विशाल पुल तेज बहाव में टूटकर सिंध की लहरों में समा गया। सिंध नदी पर बना लांच-पिछोर का बड़ा पुल भी ढह गया है। ये दोनों पुल आधा घंटे के अंतराल में ढह गए।
मौत का लाइव वीडियो, पत्नी पर लगाए ये गंभीर इल्जाम
आसपास के जिलों में भी हाल बेहाल हैं. मुरैना में क्वारी नदी की बाढ़ से घिरे गांव से दर्जनों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। शिवपुरी जिले में पिछले 36 घण्टे से हो रही बारिश के चलते रेलवे ट्रेक पर पानी भर जाने से कई ट्रेन रद्द की गईं। ग्वालियर से चली इंटरसिटी एक्सप्रेस रात में पडरखेड़ा स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में ट्रेन को वापस ले जाया गया।