scriptरेल यात्रियों के लिए खुश खबरी, आने-जाने में बचेगा समय | Indian Railways modern system Automatic signals system start in datia district save time of passengers | Patrika News
दतिया

रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी, आने-जाने में बचेगा समय

इस मॉडर्न टेक्नोलॉजी से बढ़ी सुविधाएं…

दतियाFeb 03, 2024 / 09:18 am

Sanjana Kumar

railways_used_latest_technology_in_datia_automatic_signal.jpg

जिले के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को अब ऑटोमेटिक सिग्नल मिलेंगे। इस आधुनिक प्रणाली की शुरूआत शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक ने चिरुला एवं करारी रेलवे स्टेशन के बीच की गई। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के अलावा वरिष्ठ मंडल समन्वय इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, बिजली इंजीनियर परिचालन शिवम श्रीवास्तव की मौजूदगी में ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली की शुरूआत की गई।

ये भी पढ़ें : हवाला का नया तरीका, स्टूडेंट्स के खाते खोलकर करोड़ों का ट्रांजेक्शन

बता दें कि आधुनिक सिग्नल प्रणाली से लाइन कैपेसिटी में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा ट्रेनों का परिचालन पहले से ज्यादा सुगम होगा। अभी तक दो स्टेशनों के बीच केवल एक ही गाड़ी का संचालन पूर्ण ब्लॉक पद्धति में हुआ करता था। अब ऑटोमेटिक सिगनल से एक ब्लॉक क्षेत्र में अधिक गाड़ियों का संचालन संभव होगा। ऑटोमेटिक सिग्नल के बाद चिरुला रेलवे स्टेशन पर खड़े रेल अधिकारी।

ऑटोमेटिक सिग्नल से समय की होगी बचत

ऑटोमेटिक सिग्नल व्यवस्था हो जाने के बाद ट्रेनों को हरी या लाल बत्ती दिखाने में तत्परता रहेगी। जबकि इससे पूर्व सिग्नल के लिए संबंधित कर्मचारी को प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी। ऐसे में ज्यादा समय व्यय हो जाता था। ऑटोमेटिक सिग्नल से समय की बचत होगी। विदित हो कि दतिया जिले के चिरुला रेलवे स्टेशन की शुरूआत छह वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद द्वारा की गई थी।

Hindi News/ Datia / रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी, आने-जाने में बचेगा समय

ट्रेंडिंग वीडियो