scriptवरमाला लिए पहुंची युवतियां पहले से थी विवाहित, माथे पर लगा था सिंदूर फिर भी करा दी दोबारा शादी | couples already married in chief minister kanyadan yojna | Patrika News
दतिया

वरमाला लिए पहुंची युवतियां पहले से थी विवाहित, माथे पर लगा था सिंदूर फिर भी करा दी दोबारा शादी

256 जोड़ों में से ज्यादातर पहले से थे विवाहित।
आयोजकों की मिली-भगत से फिर से हुई शादी।

दतियाJun 26, 2019 / 10:16 am

Pawan Tiwari

kanyadan yojna

माथे पर सिंदूर लगा था पर हाथ में फिर से थी वरमाला, 51 हजार के लालच में कई युवतियों ने की दोबारा शादी

दतिया . मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां मंगलवार को 226 जोड़ों की शादी करवाई लेकिन इनमें ज्यादातर जोड़े पहले से ही शादीशुदा थे। बताया जा रहा है कि एक महिला अपनी छह माह की बच्ची के साथ शादी करने पहुंची तो कुछ गर्भवती महिलाओं ने भी दोबारा शादी की। बताया जा रहा है कि नगर पालिका के अफसर, वार्ड प्रभारी और पार्षदों की मिलीभगत के कारण शादीशुदा जोड़ों की फिर से शादी कराई गई है। शादीशुदा जोड़ों को 51 हजार की सरकारी सहायता का लालच देकर दोबारा शादी कराई गई।
इसे भी पढ़ें- मंत्री ने तहसीलदार को किया निलंबित, विरोध में उतरे राजस्व अधिकारियों ने कहा- तहसीलदार की डायस पर बैठे थे मंत्री

फरवरी में हुआ था विवाह
एक जोड़े ने बताया कि मंगलवार को दोनों ने फिर से शादी की जबकि उनकी शादी फरवरी महीने में हो चुकी है। युवतियां जब विवाह के लिए स्टेज पर पहुंची तो पहले से ही शादीशुदा थीं और उनकी मांग में संदूर भरा हुआ था। कई युवतियों के पैरों में बिछिया थी तो कई जोड़ों को शादी को चार से छह महीने का वक्त हो गया था। उसके बाद भी दोनों जोड़ों ने फिर से शादी की।
51 हजार के फेर में हुई गड़बड़ियां
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह के दौरान विवाह करने से दुल्हन के खाते में 51 हजार रुपए की राशि देने का प्रावधान है। सामूहिक विवाह की आयोजन संस्था यह सत्पापित करती है कि जो जोड़े शादी के लिए आ रहे हैं वो पात्रता के हकदार हैं या नहीं। लेकिन आयोजकों की मिली भगत के कारण 51 हजार रुपए के लालच में शादीशुदा जोड़ों का विवाह फिर से करा दिया गया।
इसे भी पढ़ें- बाबा को मरते हुए देखने के लिए पहुंचे हजारों लोग, तय समय पर नहीं निकले प्राण तो गरम हो गए लोग

मामले की होगी जांच
नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा- शादीशुदा जोड़ों के शामिल होने की बात सामने आई थी तो हमने मंच से एनाउंस भी कराया कि यदि ऐसा कोई जोड़ा है तो वह सम्मेलन में हिस्सा न ले। जोड़ों के संबंध में वार्ड प्रभारियों ने पूरी जांच पड़ताल की थी। मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Datia / वरमाला लिए पहुंची युवतियां पहले से थी विवाहित, माथे पर लगा था सिंदूर फिर भी करा दी दोबारा शादी

ट्रेंडिंग वीडियो