राजघाट और मड़ीखेड़ा बांध से जल भराव अधिक हो जाने की बजह से गत दिवस सिंध नदी में पानी छोड़ा गया है। सिंध नदी से दो बांधों का पानी आने के बाद नदी उफान पर है। सेंवढ़ा में सनकुआ घाट पर छोटा पुल डूबने के साथ आसपास बने मंदिर भी डूब गए हैं। नदी का बहाव तेज होने की बजह से नदी से सटे गांवों में प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है। नदी का बहाव तेज होने से सेंवढ़ा में नदी के उस पार बसे गांवों को तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
यह भी पढ़ेंः Flood News: दतिया की सिंध और पहूज फिर उफान पर, पूरे क्षेत्र में अलर्ट
खैरोनाघाट में खाली कराई बस्ती
सिंध नदी का जलस्तर बढऩे के बाद इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम खैरोनाघाट, रूर, अंडोरा, कुलैथ, विलासपुर, बरा, कंजौली में नदी का पानी गांव के नजदीक तक आ गया है। वहीं खैरोनाघाट में प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर निचली बस्ती के करीब दो दर्जन मकानों को खाली कराने के साथ ग्रामीणों के लिए स्कूल में रुकने की व्यवस्था की है। नायब तहसीलदार दीपक यादव ने इन गांवों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और खैरोनाघाट के कुछ ग्रामीण परिवारों को स्कूल में रुकने की व्यवस्था की।
नदी में कम की गई पानी की मात्रा
अधिकरियों ने बताया कि मड़ीखेड़ा बांध से सिंध नदी में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा कम की जा कर 2450 क्यूसेक की गई है। इसके अलावा मोहिनी सागर बांध नरवर से सिंध नदी में 2800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः
flood Crisis: PM ने हालातों की जानकारी ली, CM ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
नदी में बहे युवक का नहीं लगा सुराग
भांडेर। सोमवार की शाम शाहपुर रपटा पार करते समय ठकुरास मोहल्ला निवासी पीयूष सेंगर(18)पहूज नदी में बहाव तेज होने के कारण बह गया था। नदी में बहे युवक का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। नगर निरीक्षक भांडेर शशि कुमार ने बताया कि लापता युवक की आठ लोगों की टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है। इसके अलावा मोंठ उत्तरप्रदेश की तरफ से भी एक टीम द्वारा लापता पीयूष सेंगर की तलाश की जा रही है।