परिवार नियोजन के तरीके
मेल कॉन्डम के प्रयोग
परिवार नियोजन का सबसे आसान तरीका है मेल कॉन्डम। हर बार पार्टनर संग सम्भोग के दौरान अगर कॉन्डम का इस्तेमाल किया जाए तो प्रेग्नेंसी और STD यानी सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिसीज दोनों के खतरे को कम किया जा सकता है। कॉन्डम्स सस्ते आते हैं और अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने में करीब 80 प्रतिशत तक असरदार माने जाते हैं।
विदड्रॉल
विदड्रॉल या पुल आउट- गर्भनिरोध का यह भी एक तरीका है जिसका इस्तेमाल बहुत से पुरुष करते हैं। इस मेथड में इजैक्युलेशन पर कंट्रोल करना होता है ताकि पुरुष अपने पीनिस को इजैक्युलेशन से ठीक पहले ही वजाइना के बाहर ला सके। हालांकि यह गर्भनिरोधक का सबसे अच्छा तरीका नहीं है क्योंकि इसमें प्रेग्नेंसी के साथ-साथ इंफेक्शन का भी खतरा रहता है।
गर्म निरोधक गोलियां
गर्म निरोधक गोलियां भी फैमिली प्लानिंग का सबसे आसान और सरल तरीका है। अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए इन गोलियों को हर दिन लेना होता है। खास बात यह है कि कॉन्डम्स की ही तरह ये गोलियां भी सस्ती होती हैं, सुरक्षित होती हैं और अगर महिलाएं इन्हें समय पर लेती रहें तो प्रेग्नेंसी रोकने में 90 प्रतिशत तक असरदार भी होती हैं। इन गोलियों में मौजूद हॉर्मोन्स ऑव्यूलेशन की प्रक्रिया को रोक देते हैं।वजाइनल रिंग
यह एक बेहद छोटी लेकिन फ्लेक्सिबल डिवाइस होती है जो हॉर्मोन्स से कोटेड होती है। गर्भनिरोधक गोलियों की तरह यह डिवाइस भी एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन रिलीज करती है जिससे कॉन्ट्रसेप्शन होता है। गर्भनिरोधक गोलियों को जहां आपको ओरली हर दिन लेना पड़ता है वहीं, वजाइनल रिंग एक बार वजाइना में इंसर्ट होने के बाद लगातार कम डोज में हॉर्मोन रिलीज करती रहती है।
खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App .