Chhattisgarh heavy rain: जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते गोरला पंचायत के चिंतावागु नदी के पार मीनूर, गोरगुंडा ब्लाक व जिला मुख्यालय से कटा हुआ हैं। चिंतावागु नदी उफान पर बह रही हैं। ग्रामीण गंज के सहारे नदी पार कर रहे हैं वहां संचालित प्राथमिक व माध्यमिक शाला बंद (
CG School Close ) हैं क्योंकि तेज बहाव के चलते शिक्षक नदी पार नहीं कर पा रहे हैं।
तीनों स्कूलों में छ टीचर पदस्थ हैं जिनमें से एक महिला टीचर को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गोरला के आश्रम शाला में कार्य करने के लिए मौखिक आदेश दिया हैं । तीनों शालाओं में 44 बच्चे अध्यानरत हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि मिन्नूर गोरगुंडा के स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं आते इस सबंध में जुलाई में बीईओ ने निरीक्षण के बाद शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था फिर भी सुधार नहीं हो पाया हैं।
Chhattisgarh: बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही
मीनूर उपसरपंच मट्टी महेंद्र ने कहा कि शिक्षक गांव में रहकर भी संस्था का संचालन कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा हैं। शिक्षक नदी का बहाना बनाकर स्कूल से छुट्टी मार रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रहे हैं। बीईओ प्रवीण लाल कुडेम ने कहा कि मैंने जुलाई मे निरीक्षण किया था अभी चिंतावागु नदी में बाढ़ हैं शायद स्कूल बंद होगा इसकी जानकारी मैं जुटाता हुं।
सीएसी, अंगत राव चिंतुर ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार बरसात हो रही है चिंतावागु नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से शिक्षक नदी पार कर गांव नहीं जा पा रहे है इस वजह से स्कूलें बंद है।