सम्पूर्ण संरक्षण के लिए अनएक्सप्लोर्ड बस्तर भागीदार होगा
ऐसे ऐतिहासिक महत्व वाले अनेकों जगह एवं स्मारक बारसूर में मिलते हैं जिनके संरक्षण की आवश्यकता है। अनएक्सप्लोर्ड बस्तर की पहल पर पर्यटन समूह ने अपने स्तर पर इस काम को करने का बीड़ा उठाया। धरोहर संरक्षण प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस साल बस्तर व दंतेवाड़ा जिले में तीन जगहों का चयन किया है। जिसमें ढोलकाल, बारसूर के अवशेष व चित्रकोट जलप्रपात है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीनों जगहों के सम्पूर्ण संरक्षण के लिए अनएक्सप्लोर्ड बस्तर भागीदार होगा।