CG Police Transfer: थाना प्रभारियों की लिस्ट
जिसमें निरीक्षक मोहर साय लहरें को थाना मालेवाही से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी कुआकोंडा, निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास को थाना प्रभारी कुआकोंडा से थाना प्रभारी फ़रसपाल ,निरीक्षक विमल राय को थाना फ़रसपाल से थाना प्रभारी मालेवाही,निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू को थाना किरंदुल से यातायात प्रभारी,संजय कुमार यादव को थाना गीदम से थाना प्रभारी किरंदुल,निरीक्षक धनंजय सिन्हा को थाना गीदम से थाना प्रभारी दन्तेवाड़ा,
(Chhattisgarh News) निरीक्षक विजय कुमार पटेल को थाना दंतेवाड़ा से थाना प्रभारी गीदम, उप निरीक्षक दीनानाथ वैष्णव को थाना कुआकोंडा से थाना गीदम और उप निरीक्षक रूपेश कुमार नारंग को रक्षित केंद्र दंतेवाड़ा से थाना बचेली में पदस्थ किया गया है। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि अपराधों पर काबू पाने, शांति और सुरक्षा बनाए रखने, और जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
CG police transfer: एसएसपी ने 7 एएसआई समेत 26 पुलिसकर्मियों के किए ट्रांसफर, जानिए, किसे मिला कौन सा थाना थाना और चौकी प्रभारियों का तबादला..
CG Police Transfer: बता दें कि
कोरबा जिले में भी उर्जाधानी में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने, क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने और आमजनों में पुलिस के प्रति भरोसा कायम करने के लिए जिले के एसपी ने थाना-चौकियों के प्रभारियों का तबादला किया है। इस आदेश में जिले के 3 उप निरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक प्रभावित हुए हैं। जारी आदेश में सभी अधिकारियों तत्काल नए पदस्थापना स्थल में आमद देने के निर्देश दिए गए है।