scriptNaxalite Attack: नक्सलियों ने DRG जवान के भाई पर किया जानलेवा हमला, लाल सलाम जिंदाबाद कह कर हुए फरार | Naxalite Attack: Naxalites attacked brother of DRG jawan | Patrika News
दंतेवाड़ा

Naxalite Attack: नक्सलियों ने DRG जवान के भाई पर किया जानलेवा हमला, लाल सलाम जिंदाबाद कह कर हुए फरार

Naxalite Attack: नक्सलियों ने DRG जवान के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने लाल सलाम जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

दंतेवाड़ाOct 24, 2024 / 09:10 am

Laxmi Vishwakarma

Naxalite Attack
Naxalite Attack: दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल इलाके से सटे हिरोली गाव में बीते मंगलवार की रात एक युवक पर अज्ञात लोगाें ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल लक्ष्मण कुंजाम को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाया गया है।

Naxalite Attack: लाल सलाम के लगाए नारे

मिली जानकारी के अनुसार हिरोली निवासी लक्ष्मण के घर पर कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने लक्क्ष्मण बाहर बुलाया व मारपीट करते हुए धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। हमले में वे घायल होकर गिर पड़े। हमलावर उन्हें मरा हुआ समझकर वहां से लौट गए। लौटते हुए वे लाल-सलाम के नारे लगाते रहे।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में किया गया रेफर

इधर परिजनों ने लक्ष्मण को किरंदुल अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। लक्ष्मण कुंजाम दंतेवाड़ा में पदस्थ एक डीआरजी जवान का भाई था। इस बारे में एडिशनल एसपी आर.के. बर्मन का कहना है कि पुलिस नक्सल और रंजिशन हमला दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर कर जांच कर रही है।

बढ़ते दबाव के चलते बौखलाए नक्सली

Naxalite Attack: वहीं इस पूरी घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी रामकुमार बर्मन ने बताया कि, घटना को अंजाम देने वाले लोग नक्सली है या कोई और यह अभी तक साफ नहीं है। मामले की जांच की जा रही है इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा। नक्सली पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते बौखलाए गए है। इसलिए लगातार घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने का खेल खेल रहे हैं।

Hindi News / Dantewada / Naxalite Attack: नक्सलियों ने DRG जवान के भाई पर किया जानलेवा हमला, लाल सलाम जिंदाबाद कह कर हुए फरार

ट्रेंडिंग वीडियो