scriptNaxal News: इनके चेहरों पर मत जाना.. ये हैं बस्तर के खूंखार नक्सली, कई संगीन वारदातों को दिया है अंजाम | Naxal News: 7 Naxalites including Jantana Sarkar president arrested | Patrika News
दंतेवाड़ा

Naxal News: इनके चेहरों पर मत जाना.. ये हैं बस्तर के खूंखार नक्सली, कई संगीन वारदातों को दिया है अंजाम

Naxal News: इस बीच भैरमगढ़ पुलिस ने 7 खूंखार नक्सलियों को धर दबोचा है। पुलिस ने इस बार जनताना सरकार के अध्यक्ष सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है…

दंतेवाड़ाJun 28, 2024 / 01:24 pm

चंदू निर्मलकर

Bastar Police Naxal arrested
Naxal News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में एक ओर जहां नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। तो वहीं दूसरी धर पकड़ जारी है। इस बीच भैरमगढ़ पुलिस ने 7 खूंखार नक्सलियों को धर दबोचा है। पुलिस ने इस बार जनताना सरकार के अध्यक्ष सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

Naxal News: कई गंभीर आरोप

Bastar Police News: इन नक्सलियों पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट करने, निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने, लेवी वसूली जैसे घटनाओ में शामिल होने का आरोप पुलिस ने लगाया था। भैरमगढ से डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए केशकुतुल, तुरेनार की ओर निकली थी।
यह भी पढ़ें

Bastar SP Interview: IPS शलभ सिन्हा ने कहा- थानों का होगा परिसीमन, चौकियों में बढ़ाए जायेंगे संसाधन

यहां पार्टी ने सात संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए रामधर वेको, सोमलू उरसा पर एक एक लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा सुखराम कोवासी , साई वेको, , लाल सिंह कवासी, रानू लेकाम व सन्ना उरसा शामिल हैं।

Hindi News / Dantewada / Naxal News: इनके चेहरों पर मत जाना.. ये हैं बस्तर के खूंखार नक्सली, कई संगीन वारदातों को दिया है अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो